MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स गुरुवार को आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरी है. टॉस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अहम बयान दिया है. एमएस धोनी का कहना है कि अगला आईपीएल वो बतौर प्लेयर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे या नहीं, इसपर अभी कुछ साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है.
टॉस के दौरान एमएस धोनी ने कहा कि आने वाले सीजन को लेकर काफी अनिश्चिताएं हैं, क्योंकि दो नई टीमें आएंगी. रिटेंशन पॉलिसी क्या रहेगी, हम किन प्लेयर्स को जगह देंगे. पैसों को लेकर क्या कैप लगेगी, ये सब देखना होगा.
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने आने वाले सीजन के लिए हाल ही के दिनों में दूसरी बार इस तरह का बयान दिया है. बीते दिनों एमएस धोनी ने आईपीएल से अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा था कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई में वहां के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे, ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि एमएस धोनी अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं.
Preparations & warm-ups ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
Time to hit the ground running 👌 👌
3⃣, 2⃣, 1⃣ & HERE WE GO! 👏 👏 #VIVOIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL | @PunjabKingsIPL
Follow the match 👉 https://t.co/z3JT9U9tHZ pic.twitter.com/Vc0insXYoc
साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट द्वारा ये संकेत दिए गए थे कि वो अगले साल भी एमएस धोनी को रिटेन करने के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि इस आईपीएल सीजन के बाद एक बड़ा ऑक्शन होना है, जिसके बाद सभी खिलाड़ी ऑक्शन में जाएंगे. क्योंकि अब दो नई टीमें जुड़ जाएंगी तो कुल दस टीमों के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. ऐसा माना जा रहा है कि टीमों को अभी भी दो से तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा.
महेंद्र सिंह धोनी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा कि अब महेंद्र सिंह धोनी ने अगले सीजन में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने को लेकर काफी बातें कह दी हैं.