IPL 2021, CSK Vs KKR: आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला काफी खास होने जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं, ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगी.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये मैच और भी खास होने जा रहा है, वो इसलिए क्योंकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत तीन खिलाड़ियों ने आज नया रिकॉर्ड बनाया.
महेंद्र सिंह धोनी के नाम खास रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2021 के फाइनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. बतौर कप्तान ये एमएस धोनी का 300वां टी-20 मैच है. ऐसा करने वाले एमएस धोनी दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.
इनमें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और आईपीएल सभी शामिल हैं. बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत, चेन्नई सुपर किंग्स और राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए मैच खेले हैं.
खास बात ये भी है कि शुक्रवार को आमने-सामने आए एमएस धोनी और इयॉन मोर्गन का ये 347वां टी-20 मैच है. दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त से क्रिकेट खेल रहे हैं और इंटरनेशनल के अलावा लीग्स में हिस्सा ले रहे हैं.
टी-20 मैच में सबसे ज्यादा बार कप्तानी
• एमएस धोनी- 300 (IPL 2021 फाइनल मिलाकर)
• डेरेन सैमी- 208
• विराट कोहली- 185
• गौतम गंभीर- 170
• रोहित शर्मा- 153
जडेजा और डु प्लेसिस ने भी बनाया ये रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के दो अन्य खिलाड़ियों के लिए भी फाइनल खास है. कोलकाता के खिलाफ खेला जाने वाला आईपीएल मुकाबला रवींद्र जडेजा का 200वां मैच है. जडेजा अभी तक आईपीएल में 199 मैच खेल चुके हैं, आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले रवींद्र जडेजा छठे खिलाड़ी बन गए.
S-Milesₜₒₙₑₛ Ahead of the Big Game 💥
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 15, 2021
Jaadu for the 200th time in IPL.
Faf Du Class in #Yellove for the 100th time.#CSKvKKR #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/BxZaKPTirK
साथ ही फाफ डु प्लेसिस भी शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे हैं. फाफ डू प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा पुणे की टीम के साथ भी जुड़ चुके हैं, लेकिन उनका सबसे लंबा सफर चेन्नई के साथ ही रहा है. फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में भी हैं.