MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग-2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के नाम हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई का ये चौथा खिताब है. कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर चेन्नई इस बार चैम्पियन बनी. मैच खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ी मैदान पर ही रहे, इस बीच एमएस धोनी किसी से फोन पर बात करते दिखे जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
दरअसल, कोलकाता के खिलाफ जब फाइनल मुकाबला खत्म हुआ था तब एमएस धोनी मैदान पर सभी खिलाड़ियों और अपने परिवार के साथ मौजूद थे. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टाफ के एक व्यक्ति ने एमएस धोनी को आकर फोन दिया, तब धोनी तुरंत ही फोन पर बात करने लग गए. एमएस धोनी की ये तस्वीर वायरल भी हुई.
सोशल मीडिया पर लोग अपनी तरफ से ही कई तरह के कयास लगाने लगे, किसी ने कहा कि एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन का फोन आया तो कोई मज़ाक करने लगा कि माही को सीधे पीएम मोदी का फोन आया है.
If you were on the phone with MS Dhoni, what would you tell him? 😃
— 🍁::✍️::🇮🇳*VikasRai* #7🚁 (@VikasRa44683652) October 17, 2021
🥳 🔥 💛 🦁#CSKvsKKR#SundayThoughts#T20WorldCup21 pic.twitter.com/rIG0mN764I
CSK… CSK… CSK… 💛🦁#WhistlePodu #Yellove #CSKvKKR 💛🦁 4th IPL Congratulations CSK congrats CSK#mahi #msdhoni #jadeja
— Ambuj Agnihotri (@ambuj_jii) October 15, 2021
🏆
.
*MS DHONI PHONE RIGHT NOW : pic.twitter.com/PIkfLFePGc
mama is that yo on phone with Dhoni 🤣
— Alagu (@alagu4ever) October 15, 2021
अगले साल भी चेन्नई के लिए खेलेंगे एमएस धोनी?
महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 40 साल हो गई है, ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अगले साल एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ेंगे. खुद धोनी ने कहा है कि उन्होंने अभी कुछ छोड़ा नहीं है, सबकुछ आने वाले ऑक्शन और नए नियमों पर निर्भर करता है.
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े सूत्रों की मानें तो अभी पूरी नज़र रिटेंशन पॉलिसी पर है, अगर इजाजत मिलती हो तो सीएसके सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी को ही रिटेन करेगी. सूत्र का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के बिना नहीं हो सकती है.
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी का साथ आईपीएल की शुरुआत से ही रहा है. जब बीच में दो साल के लिए सीएसके बैन थी, सिर्फ तब एमएस धोनी पुणे की टीम से खेले थे. इसके सीएसके की आईपीएल में वापसी के बाद टीम एमएस धोनी की अगुवाई में दो बार खिताब जीत चुकी है.