scorecardresearch
 

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने टॉस में मारी बाजी, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब रचना होगा इतिहास

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. रोहित शर्मा की टीम को अब हैदराबाद को बड़े अंतर से हराना होगा, तभी वह प्लेऑफ में पहुंच पाएगी.

Advertisement
X
Mumbai Indians Captain Rohit Sharma
Mumbai Indians Captain Rohit Sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
  • प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बड़े अंतर से जीत जरूरी

Mumbai Indians: पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस की किस्मत एक बार फिर उसके काम आई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चमत्कार करना होगा और हैदराबाद की टीम को एक बड़े अंतर से हराना होगा. 

मुंबई इंडियंस को अब सनराइजर्स हैदराबाद को कम से कम 171 रनों से मात देनी होगी, ताकि वह कोलकाता नाइट राइडर्स से बेहतर नेट रनरेट पा सके और प्लेऑफ में शामिल हो जाए. मुंबई ने टॉस जीतकर पहला पड़ाव तो पार कर लिया है अब उसके सामने बड़ा स्कोर बनाने की चुनौती है. 

Advertisement

मुंबई को जीत के लिए चाहिए ये फॉर्मूला...
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस को जीत के लिए हैदराबाद पर एक बड़ी जीत दर्ज करनी है. प्लेऑफ के लिए मुंबई को पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा और उसके बाद हैदराबाद की टीम को 171 या उससे अधिक रनों से हराना होगा. 

अभी तक आईपीएल में रनों से सबसे बड़ी जीत का अंतर 146 रन रहा है, ऐसे में अगर मुंबई को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो इतिहास रचना ही होगा.

मुंबई की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कायरन पॉलोर्ड, हार्दिक पंड्या, जेम्स नीशम, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट 

 

Advertisement
Advertisement