MI Vs RR: आईपीएल 2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लो-स्कोरिंग मुकाबला खेला गया. सिर्फ 91 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से मात दी. पहले मुंबई के बॉलर्स ने राजस्थान को 100 रनों के अंदर समेट दिया और बाद में ईशान किशन की धमाकेदार पारी से 9 ओवर्स के भीतर ही जीत हासिल कर ली.
ईशान किशन के धमाके से जीती मुंबई
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था. सिर्फ 91 रनों का पीछा करने मुंबई को पहले कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दिलवाई, लेकिन वो जल्दी आउट हो गए. रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी तेजी से रन बटोरने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया.
Dominant display from @mipaltan! 💪 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
The @ImRo45-led unit seal a comprehensive 8⃣-wicket win and registered their 6⃣th win of the #VIVOIPL. 👏 👏 #VIVOIPL #RRvMI
Scorecard 👉 https://t.co/0oo7ML9bp2 pic.twitter.com/psjBCAI90R
लेकिन ब्रेक के बाद खेल रहे ईशान किशन ने शानदार पारी खेली और सिर्फ 25 बॉल में ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर अपनी टीम को सिर्फ 9 ओवर से पहले ही जीत दिला दी. ईशान किशन ने अपनी पारी में एक मेडन ओवर भी खेला, लेकिन बाद में ऐसा धमाका किया कि 25 बॉल में 50 रन बना डाले. ईशान ने अपनी पारी में 5 चौके, 3 छक्के लगाए.
राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक बल्लेबाजी
मुंबई ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था और उसका ये फैसला शानदार साबित हुआ. राजस्थान को इविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलवाने की कोशिश की लेकिन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने ही दहाई का आंकड़ा पार किया और ओपनर इविन लुईस 24 रन बनाकर नंबर वन स्कोरर रहे.
मुंबई को प्वाइंट टेबल में मिला जीत का फायदा
सिर्फ 9 ओवर के भीतर मैच जीतने की वजह से मुंबई इंडियंस को नेट रनरेट में जबरदस्त फायदा हुआ है और अब वह सीधे पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर चुकी हैं और अब चौथी टीम के लिए लड़ाई चल रही है. एक स्पॉट के लिए मुंबई, कोलकाता और पंजाब के बीच लड़ाई बची है.
A look at the Points Table after Match 51 of the #VIVOIPL 👇 #RRvMI pic.twitter.com/VwyvG4FKfP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021