scorecardresearch
 

IPL 2021, MI vs RR: ईशान के धमाके से मुंबई ने राजस्थान को दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

मुंबई इंडियंस ने करो या मरो वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स को करारी मात दी है. इसी के साथ मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है और अब आगे के मुकाबलों पर हर किसी की नज़र है.

Advertisement
X
IPL 2021, MI Vs RR
IPL 2021, MI Vs RR
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
  • सिर्फ 8.2 ओवर में किया लक्ष्य का पीछा

MI Vs RR:  आईपीएल 2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लो-स्कोरिंग मुकाबला खेला गया. सिर्फ 91 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से मात दी. पहले मुंबई के बॉलर्स ने राजस्थान को 100 रनों के अंदर समेट दिया और बाद में ईशान किशन की धमाकेदार पारी से 9 ओवर्स के भीतर ही जीत हासिल कर ली. 

Advertisement

ईशान किशन के धमाके से जीती मुंबई

मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था. सिर्फ 91 रनों का पीछा करने मुंबई को पहले कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दिलवाई, लेकिन वो जल्दी आउट हो गए. रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी तेजी से रन बटोरने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया. 

लेकिन ब्रेक के बाद खेल रहे ईशान किशन ने शानदार पारी खेली और सिर्फ 25 बॉल में ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर अपनी टीम को सिर्फ 9 ओवर से पहले ही जीत दिला दी. ईशान किशन ने अपनी पारी में एक मेडन ओवर भी खेला, लेकिन बाद में ऐसा धमाका किया कि 25 बॉल में 50 रन बना डाले. ईशान ने अपनी पारी में 5 चौके, 3 छक्के लगाए. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक बल्लेबाजी 

मुंबई ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था और उसका ये फैसला शानदार साबित हुआ. राजस्थान को इविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलवाने की कोशिश की लेकिन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने ही दहाई का आंकड़ा पार किया और ओपनर इविन लुईस 24 रन बनाकर नंबर वन स्कोरर रहे. 

मुंबई को प्वाइंट टेबल में मिला जीत का फायदा

सिर्फ 9 ओवर के भीतर मैच जीतने की वजह से मुंबई इंडियंस को नेट रनरेट में जबरदस्त फायदा हुआ है और अब वह सीधे पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर चुकी हैं और अब चौथी टीम के लिए लड़ाई चल रही है. एक स्पॉट के लिए मुंबई, कोलकाता और पंजाब के बीच लड़ाई बची है.  

 

Advertisement
Advertisement