scorecardresearch
 

T20 WC के लिए पाकिस्तान ने किया टीम में बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

पाकिस्तान ने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में बदलाव किया है. वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने तीन बदलावों का ऐलान किया है और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की वापसी हुई है.

Advertisement
X
Pakistan T20 Team
Pakistan T20 Team
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने किया टी-20 वर्ल्ड की टीम में बदलाव
  • सरफराज अहमद, फखर जमान की वापसी

टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव किया है. शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें तीन खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला लिया गया. 

पाकिस्तान ने अपनी नई टीम में सरफराज अहमद, हैदर अली, फखर जमान को अब 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इनकी एंट्री होने से आजम खान, मोहम्मद हसैन और खुशदिल शाह को बाहर किया गया है.

पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में है और उसका पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ ही है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप यूएई-ओमान में खेला जा रहा है, जो 17 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा. 

Advertisement


टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मकसूद

रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान कादिर 

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच
•    24 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम भारत
•    26 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
•    29 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
•    2 नवंबर, पाकिस्तान बनाम A2
•    7 नवंबर, पाकिस्तान बनाम B1 


 

 

Advertisement
Advertisement