scorecardresearch
 

IPL Qualifier-2: आज दिल्ली-KKR में भिड़ंत, फाइनल के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला

आईपीएल-14 के क्वालिफायर-2 में बुधवार को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली को अच्छे फॉर्म में चल रही कोलकाता की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

Advertisement
X
Rishabh Pant vs Eoin Morgan. (Twitter)
Rishabh Pant vs Eoin Morgan. (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज क्वालिफायर-2 में दिल्ली का मुकाबला KKR से
  • जीतने पर फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से होगी टक्कर

आईपीएल-14 के क्वालिफायर-2 में बुधवार को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली को अच्छे फॉर्म में चल रही कोलकाता की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 15 अक्टूबर को होगा.

Advertisement

सोमवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराने के बाद केकेआर की टीम आत्मविश्वास से भरी है, जबकि दिल्ली को क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम अगरकेकेआर के खिलाफ शिकस्त झेलती है, तो उसका अभियान यहीं खत्म हो जाएगा.

अगर लय और सही समय पर अपना शीर्ष स्तर का खेल दिखाने को पैमाना मानें तो निश्चित तौर पर केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है. लीग चरण में दिल्ली की टीम 10 जीत से 20 अंक जुटाकर शीर्ष पर रही थी, लेकिन उसे पता है कि केकेआर के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी.

IPL: KKR vs DC - ऐसा है रिकॉर्ड 

आईपीएल में अब तक दोनों के बीच 27 मुकाबले हो चुके हैं. कोलकाता ने 15 में जीत हासिल की, जबकि दिल्ली 12 में सफलता मिली. दोनों में पिछले 5 मुकाबले की बात करें, तो दिल्ली ने 3 में बाजी मारी, जबकि कोलकाता को 2 में जीत हासिल हुई है.

Advertisement

दिल्ली ने टूर्नामेंट के यूएई चरण में पांच जीत दर्ज की हैं, लेकिन उसने जो मैच गंवाए हैं उसमें केकेआर के खिलाफ हार भी शामिल है और टीम को बदला लेने के लिए प्लेऑफ से बेहतर मुकाबला नहीं मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के कोच के रूप में जुड़ने के बाद से दिल्ली की टीम लगातार मजबूत हुई है. टीम 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी, जबकि पिछले साल फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. टीम इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए खिताब जीतने की कवायद में जुटी है.

दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है. उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अलावा प्रभावी तेज गेंदबाजी आक्रमण है, जिसे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से काफी सहयोग मिलता है.

DC: पृथ्वी-धवन से अच्छी शुरुआत की आस

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. पंत और शिमरॉन हेटमेयर मध्यक्रम को मजबूती देते हैं. धवन पिछले सत्र में 618 रनों के साथ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जबकि मौजूदा सत्र में भी 551 रन बना चुके हैं. उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी (461) ने भी चेन्नई के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया था.

गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा (2020 के पर्पल कैप विजेता) और दक्षिण अफ्रीका के उनके साथी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन रबाडा को पिछले चार मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला है. तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी मौजूदा सत्र में अब तक 23 विकेट चटकाए हैं और केकेआर के खिलाफ वह अपने विकेटों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे.

Advertisement

मॉर्गन की टीम की UAE में शानदार वापसी  

लेकिन दिल्ली की राह आसान नहीं होगी क्योंकि भारत में पहले चरण में लचर प्रदर्शन के बाद इयोन मॉर्गन की टीम ने यूएई चरण में शानदार वापसी की है. टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को पछाड़कर प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही.

यूएई में दूसरे चरण में कोलकाता की टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ प्रदर्शन को संकेत माना जाए तो मॉर्गन की टीम को हराना आसान नहीं होगा.

स्पिन की अनुकूल पिच पर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की स्पिन जोड़ी दिल्ली के मजबूत बल्लेबाजी क्रम की कड़ी परीक्षा लेगी. मौजूदा सत्र में केकेआर की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष नहीं रही है और दिल्ली की टीम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

टीम को शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी (383 रनों के साथ अब तक मौजूदा सत्र में टीम के शीर्ष स्कोरर) से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. केकेआर को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो मॉर्गन से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

टीमें इस प्रकार हैं -

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्किया, आवेश खान, बेन ड्वारशुइस, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट.

Advertisement
Advertisement