Rahul Tewatia: मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. मंगलवार को शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सिर्फ 90 ही रन बनाए. यूं तो राजस्थान के लगभग सभी बल्लेबाजों का कोई जादू नहीं चला, लेकिन एक ही मैच में धमाका कर सुर्खियां बटोरने वाले राहुल तेवतिया ने एक बार फिर सभी को निराश किया.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल तेवतिया ने सिर्फ 12 रन बनाए और इसके लिए भी 20 गेंद खेलीं. इस दौरान राहुल तेवतिया ने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई और राजस्थान की टीम को मुश्किल में डाले रखा. बल्लेबाजी में राहुल तेवतिया का फ्लॉप शो लंबे वक्त से जारी है और उनकी टीम को किसी बड़े धमाके का इंतजार है.
अगर राहुल तेवतिया के पिछले कुछ स्कोर को देखें, तो हालात की सच्चाई पता चलती है. आईपीएल 2021 के इस दूसरे सत्र में राहुल तेवतिया सिर्फ 12, 2, 0, 9, 2 रन बना पाए हैं और एक बार उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. हालांकि इस दौरान राहुल तेवतिया ने पांच विकेट जरूर लिए हैं.
.@JimmyNeesh gets Rahul Tewatia out, @Jaspritbumrah93 dismisses Shreyas Gopal. 👍 👍@mipaltan are making merry. 👏 👏#RR 7 down. #VIVOIPL #RRvMI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/0oo7ML9bp2 pic.twitter.com/3H0G1H4klJ
...जब पंजाब के खिलाफ बरसे थे राहुल तेवतिया
आईपीएल 2020 में राहुल तेवतिया ने अपने एक धमाके से हर किसी को हैरान कर दिया था. वो मैच भी शारजाह में खेला गया था, जब पंजाब की टीम के खिलाफ राहुल तेवतिया ने एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए थे. तब 224 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम दबाव में थी, राहुल तेवतिया जब बल्लेबाजी करने आए तो उनसे शॉट नहीं लग रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने एक ही ओवर में छक्कों की बारिश कर दी थी.
राहुल तेवतिया ने 27 सितंबर 2020 को खेले गए मैच में 31 बॉल में 53 रन बनाए थे, जिसमें 7 छक्के शामिल थे. उस मैच के बाद अबतक आईपीएल में राहुल तेवतिया कोई कमाल नहीं कर पाए. तब से अबतक वो सिर्फ दो 40s, दो 30s, दो 20s और करीब 12 बार 20 से कम ही स्कोर कर पाए हैं.