कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए खिलाड़ियों को जैव सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में रखा जाता है. बायो-बबल को काफी सख्त माना जाता है, लेकिन खिलाड़ियों के इसमें रहने के कई फायदे भी हैं. खासतौर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे टूर्नामेंट में, जहां पर अलग-अलग देशों के खिलाड़ी एक टीम से खेलते हैं.
खिलाड़ी बायो-बबल से बाहर जाकर किसी से नहीं मिल सकते हैं, तो ऐसे में उन्हें टीम के ही खिलाड़ियों के बारे में जानने का ज्यादा मौका मिलता है. खिलाड़ी आपस में ज्यादा से ज्यादा मिलें, फ्रेंचाइजी इसका खूब ख्याल रखती हैं. ऐसा ही कुछ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-14 के दौरान किया.
फ्रेंचाइजी ने 20 अप्रैल को एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें टीम के सदस्य मौजूद थे. ये पार्टी जोस बटलर की बेटी के जन्मदिन के मौके पर रखी गई थी. पार्टी के दौरान राहुल तेवतिया को एक फनी टास्क मिलता है, जिसमें उन्हें एक पानी की बोतल को प्रपोज करना होता है.
राजस्थान रॉयल्स ने इस मजेदार वाकए का वीडियो शेयर किया है. पार्टी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को टास्क मिलता है. इस दौरान वह हर किसी की तरफ तकिए को पास करते हैं.
𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐓𝐞𝐰𝐚𝐭𝐢𝐚 𝐣𝐮𝐬𝐭 𝐩𝐫𝐨𝐩𝐨𝐬𝐞𝐝! 😱#RoyalsFamily | @rahultewatia02 pic.twitter.com/blpyJveitS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 9, 2021
तकिया जैसे ही राहुल तेवतिया के पास आकर रुकता है, तो उन्हें बोतल को प्रपोज करने का टास्क मिलता है. तेवतिया इसके बाद बोतल को प्रपोज करते हैं. वह बोतल को किस भी करते हैं और I Love You कहते हैं. इस वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है.
ऐसा रहा राहुल तेवतिया का आईपीएल-14 में प्रदर्शन
आईपीएल-14 के टलने तक राहुल तेवतिया का प्रदर्शन औसत रहा था. उन्होंने 7 मैच खेले और 86 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट लिए. राजस्थान टीम ने सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में 7 में से तीन मैच जीते और वह 6 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है.
तेवतिया IPL के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर चर्चा में आए. तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी जगह मिली थी. राहुल तेवतिया रणजी में हरियाणा की ओर से खेलते हैं.