scorecardresearch
 

क्या IPL-14 के बचे हुए मैच नहीं होंगे? राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने दिया ये बयान

कोरोना के कहर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन टल चुका है. टूर्नामेंट में 29 मुकाबले खेले गए थे. इस सीजन के बचे हुए 31 मैच कब होंगे इसपर सस्पेंस कायम है. इस बीच, राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बादले ने बड़ा बयान दिया है. 

Advertisement
X
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के कहर के कारण टल चुका है आईपीएल-14
  • टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों को लेकर सस्पेंस कायम

कोरोना के कहर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन टल चुका है. टूर्नामेंट में 29 मुकाबले खेले गए थे. इस सीजन के बचे हुए 31 मैच कब होंगे इसपर सस्पेंस कायम है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बादले ने बड़ा बयान दिया है. 

Advertisement

मनोज बादले ने कहा कि निलंबित IPL का दोबारा कार्यक्रम तैयार करना वास्तविक चुनौती होगी. इसके इस साल टी20 विश्व कप से पहले या बाद में आयोजित किए जाने की धुंधली संभावना है.

बादले ने वर्चुअल मीडिया सत्र में कहा, ‘मुझे लगता है कि चुनौती इसके लिए उपयुक्त समय ढूंढना है. खिलाड़ी पहले ही बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कोविड के कारण इस साल कार्यक्रम काफी व्यस्त है. विश्वभर के क्रिकेट बोर्ड अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं और टेस्ट मैचों का आयोजन करना चाहते हैं.’

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि लीग के फिर से शुरू होने पर उनके शीर्ष खिलाड़ी इसमें नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी टीम को सितंबर और अक्टूबर में बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करना है. यही नहीं, टी20 विश्व कप के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है. बादले ने कहा कि लीग को ब्रिटेन या मध्य पूर्व में आयोजित किए जाने की संभावना है.

Advertisement

भारत में नहीं होंगे मैच 

एक बात को साफ है कि आईपीएल-14 के बाकी बचे भारत में नहीं होंगे. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इसपर बयान दे चुके हैं. सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि आईपीएल-14 के बचे मैच भारत में नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी बताना जल्दबाजी होगी कि इसे कब आयोजित किया जाएगा.

सौरव गांगुली ने कहा कि 14 दिन क्वारनटीन होने के कारण खिलाड़ियों को दिक्कत होती है. इसे संभालना मुश्किल होता है. लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि इसे कब आयोजित किया जाएगा. हालांकि इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई टी20 लीग को आयोजित करने की रेस में बने हुए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का भी खेलना मुश्किल

इंग्लैंड के अलावा आईपीएल-14 के बचे मैचों में न्यूजीलैंड के भी खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल लग रहा है. सितंबर में न्‍यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ यूएई में सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी. यह सीरीज फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्‍सा है, जिसे रद्द या स्‍थगित नहीं किया जा सकता. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आईपीएल के बाकी बचे मैच सितंबर में होते हैं, तो न्‍यूजीलैंड के शीर्ष खिलाड़ी इसमें नजर नहीं आएंगे.
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement