scorecardresearch
 

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals IPL 2021 Score: मॉरिस की तूफानी बल्लेबाजी, पलटा मैच, राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया

RR vs DC Cricket Score IPL 2021 T20: मॉरिस की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया है. पंत की फिफ्टी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 2 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals (RR vs DC) Live Score, IPL 2021 T20
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals (RR vs DC) Live Score, IPL 2021 T20

Rajasthan Royals (RR) vs Delhi Capitals (DC) IPL 2021 T20 Score: मॉरिस की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया है. पंत की फिफ्टी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 2 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया. क्रिस मॉरिस ने 4 छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. राजस्थान के डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. 

Advertisement

42 रन पर गिर चुके थे राजस्थान के 5 विकेट

10वें ओवर में राजस्थान के 42 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन उसके बाद डेविड मिलर की 62 रनों की पारी और आखिरी में मॉरिस के बल्ले से रनों की आतिशबाजी ने राजस्थान की झोली में टूर्नामेंट की पहली जीत डाल दी.

RR vs DC IPL 2021 T20 Updates...

राजस्थान ने तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. राजस्थान ने 19.4 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए.

मिलर की फिफ्टी

मिलर ने संकट की घड़ी में सूझबूझ भरी पारी खेली और 40 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. इसके बाद 43 गेंदों में 62 रन बनाकर अवेश खान के शिकार बने.

तेवतिया भी लौटे पवेलियन

राहुल तेवतिया 19 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हो गए. रबाडा ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

Advertisement

पराग आउट

राजस्थान के विकेट लगातार गिर रहे हैं. 10वें ओवर में अवेश खान ने 5वां झटका दिया. उन्होंने पराग को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. धवन ने उन्हें लपका.

शिवम दुबे आउट

अवेश खान ने 8वें ओवर की चौथी गेंद पर राजस्थान का चौथा विकेट लिया. उन्होंने शिवम दुबे को 2 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.

संजू सैमसन भी आउट

संजू सैमसन 4 रन बनाकर पारी के तीसरे ओवर में रबाडा के शिकार बने.

दूसरे ओवर में गिरे दो विकेट

पारी के दूसरे ओवर में ही राजस्थान को दो झटके लगे. क्रिस वॉक्स ने एक ही ओवर में राजस्थान के दो विकेट लेकर विरोधी खेमे को बैकफुट पर लाकर रख दिया. उन्होंने जोस बटलर और मनन वोहरा अपना शिकार बनाया.

दिल्ली के 8 विकेट पर 147 रन

दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं. क्रिस वॉक्स 15 रन पर और रबाडा 9 रन पर नाबाद रहे.

आईपीएल टूर्नामेंट में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का कुल 22 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें दोनों ने 11-11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि, पिछले कुछ मैचों में दिल्ली का राजस्थान पर दबदबा रहा है. दिल्ली के खिलाफ पिछले सभी 5 मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement

आर अश्विन आउट

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन 7 रन बनाकर आउट हो गए.

टॉम कुरेन 21 रन बनाकर आउट

पारी के 19वें ओवर में दिल्ली को 7वां झटका लगा. मुस्ताफिजुर ने टॉम कुरेन को पवेलियन भेजा. टॉम ने 21 रन बनाए.

ललित यादव आउट

15वें ओवर की 5वीं गेंद पर दिल्ली को छठा झटका लगा. ललित यादव 20 रन बनाकर क्रिस मॉरिस के शिकार बने. 

रन आउट हुए पंत

51 रन बनाकर पंत पवेलियन लौट गए. रियान पराग ने उन्हें रन आउट किया.

पंत की तूफानी फिफ्टी

ऋषभ पंत ने लगातार गिर रहे विकटों के बीच न केवल पारी को संभाला बल्कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 50 रन पूरे किए. 

स्टोइनिस 0 पर आउट

दिल्ली को 7वें ओवर में बड़ा झटका लगा. स्टोइनिस आउट बिना खाता खोले आउट हो गए, मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें किया आउट.

अजिंक्य रहाणे को भी जयदेव ने बनाया शिकार

दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही. पहले पावरप्ले में कैपिटल्स ने 3 विकेट गंवा दिए. छठे ओवर की 5वीं गेंद पर दिल्ली को तीसरा झटका लगा. अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर आउट हो गए. जयदेव उनादकट ने उन्हें आउट किया. 

IPL 2021 T20 Live Score: धवन आउट

जयदेव उनादकट ने दिल्ली को दो जबरदस्त शुरुआती झटके देते हुए पहले पृथ्वी फिर धवन को अपना शिकार बनाया. दिल्ली ने 16 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं. धवन 9 रन बनाकर आउट हो गए.

Advertisement

RR vs DC Live Score: पृथ्वी शॉ आउट

पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली को पहला झटका लगा. पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ आज कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर जयदेव के शिकार बने. उनके आउट होने के बाद रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

आईपीएल सीजन 14 के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की है.

Rajasthan Royals XI: राजस्थान की प्लेइंग इलेवन 

  1. शिवम दुबे
  2. मनन वोहरा
  3. संजू सैमसन (कप्तान)
  4. राहुल तेवतिया
  5. जोस बटलर
  6. डेविड मिलर
  7. रियान पराग
  8. क्रिस मॉरिस
  9. जयदेव उनादकट
  10. मुस्ताफिजुर रहमान
  11. चेतन सकारिया

Delhi Capitals XI: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

  1. पृथ्वी शॉ
  2. शिखर धवन
  3. अजिंक्य रहाणे
  4. ऋषभ पंत (कप्तान)
  5. मार्कस स्टोइनिस
  6. ललित यादव
  7. क्रिस वोक्स
  8. आर अश्विन
  9. कैगिसो रबाडा
  10. अवेश खान
  11. टॉम कुरेन

आज का यह मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी. इस मैच में शानदार गेंदबाजी और पृथ्वी शॉ व शिखर धवन की दमदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई थी.

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया था और टीम के कप्तान संजू समैसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक भी ठोका था. इसके बावजूद राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा. आज के मुकाबले में डेविड मिलर या लियाम लिविंग्स्टोन की टीम (प्लेइंग इलेवन) में एंट्री हो सकती है. राजस्थान के लिए परेशानी की बात उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का चोटिल होना है जो मैदान से बाहर हैं और वह कब तक वापसी करेंगे यह कहना मुश्किल है. स्टोक्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Advertisement

नोर्तजे नहीं खेल रहे
दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के दूसरे आईपीएल मैच में नहीं खेल रहे. कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी के कारण उन्हें मैच से दूर रहना पड़ रहा है. नोर्तजे 6 अप्रैल को मुंबई पहुंचे थे. उन्हें 7 दिन के क्वारंटीन और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद दूसरे मैच से खेलना था.

बेन स्टोक्स आईपीएल से बाहर
राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स बाएं हाथ की ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार को टीम के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान उनकी ऊंगली चोटिल हो गई थी. चोट के कारण ही स्टोक्स ने सिर्फ 1 ओवर की गेंदबाजी की थी.

राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड - 

संजू सैमसन (कप्तान), आकाश सिंह, एंड्रयू टाई, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, चेतन सकारिया, क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, कार्तिक त्यागी, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान, राहुल तेवतिया, रियान पराग, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, यशस्वी जायसवाल.

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड -

ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, अवेश खान, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, ललित यादव, लुकमान मेरिवाला, मणिमारन सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, अश्विन, रिपल पटेल, सैम बिलिंग्स, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, स्टीव स्मिथ, टॉम कुरेन, उमेश यादव, विष्णु विनोद.

Advertisement
Advertisement