scorecardresearch
 

IPL: 'बर्थडे बॉय' ऋषभ पंत के आगे नहीं चला ‘Dhoni Review System’, स्टंप भी किया मिस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भले ही सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर पाए हों. लेकिन छोटी-सी पारी में ऋषभ पंत को दो बार जीवनदान मिला.

Advertisement
X
CSK vs DC (Twitter)
CSK vs DC (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई के खिलाफ नहीं चला पंत का बल्ला
  • ... छोटी पारी में दो बार मिला जीवनदान

DC Vs CSK: आईपीएल 2021 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना हुआ. ये मैच तब हुआ, जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपना 24वां जन्मदिन बना रहे थे. अपने बर्थडे के दिन ऋषभ पंत कोई बड़ा धमाका तो नहीं कर सके, लेकिन छोटी-सी पारी में उन्हें दो जीवनदान जरूर मिल गए. 

ऋषभ पंत को पहला जीवनदान तब मिला, जब छठे ओर में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनके खिलाफ रिव्यू लिया. दिल्ली की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद में जोश हेज़लवुड ने जब गेंद डाली तो ऋषभ पंत के पैड से लगकर सीधा महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में गई. लेकिन जब अपील हुई तो अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया, लेकिन एमएस धोनी ने यहां पर रिव्यू लिया. 

हालांकि एमएस धोनी का रिव्यू लेना पूरी तरह से फेल रहा और ऋषभ पंत बच गए. बॉल पंत के बैट से नहीं, बल्कि पैड से लगी थी. इसके बाद मैच के 9वें ओवर में भी ऋषभ पंत को जीवनदान मिला. रवींद्र जडेजा ने वाइड बॉल फेंकी, जिसपर ऋषभ पंत आगे बढ़कर शॉट खेल रहे थे लेकिन एमएस धोनी जबतक बॉल पकड़कर स्टंप्स पर मार पाते, तब तक पंत क्रीज़ में वापस लौट गए. 

Advertisement


लेकिन ऋषभ पंत इस डबल जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ 12 बॉल पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, 12 बॉल में भी पंत ने अपना जलवा दिखाया और एक छक्का, एक चौका भी जड़ा. अंत में रवींद्र जडेजा की बॉल को उड़ाने के चक्कर में ऋषभ पंत अपना कैच मोईन अली को थमा बैठे. 

मैच में एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स का रिव्यू फेल रहा, तो दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन का रिव्यू सही साबित हुआ. दिल्ली की पारी के 15वें ओवर में अंपायर ने जब शिखर धवन को कैच आउट दिया, तब उन्होंने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने फैसले को पलटा. हालांकि धवन उसके कुछ देर बाद ही आउट हो गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement