CSK vs DC: आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हुआ. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. टॉस के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने एक अहम बात की. महेंद्र सिंह धोनी को अपना हीरो मानने वाले ऋषभ पंत ने यहां कहा कि मैंने एमएस धोनी से काफी कुछ सीखा है, लेकिन अभी वो मेरे विरोधी हैं.
टॉस होने के बाद जब ऋषभ पंत से सवाल जवाब हुए, तो उन्होंने कहा कि हम इस मैच में भी बेसिक्स पर जोर देना चाहते हैं ताकि अच्छा करते हुए टॉप 2 में खत्म कर सकें. जब एमएस धोनी को लेकर सवाल हुआ तब ऋषभ पंत ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से हमेशा कुछ बढ़िया सीखने को मिलता है और काफी कुछ सीखा भी है लेकिन अभी वो मेरे विरोधी हैं इसलिए मैच पर ही फोकस है.
"Always great learning from MSD, but right now he's a rival." 🙃
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 4, 2021
💙 🤜🤛 💛#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvCSK pic.twitter.com/oq0Y9IYqGB
बता दें कि टॉस के वक्त महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत में काफी बॉन्डिंग दिखी. मैच वाले दिन ही ऋषभ पंत का बर्थडे भी रहा, इसी वजह से ये मौका भी खास रहा. ऋषभ पंत इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी से लंबी बात करते हुए दिखे और दोनों के बीच काफी हंसी-मज़ाक भी हुआ.
टॉस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि वो भी टॉस जीतते तो बल्लेबाजी ही चुनते, हम पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे. एमएस धोनी ने इसके साथ ही अपनी टीम में हुए तीन बदलाव की जानकारी दी. एमएस धोनी ने बताया कि जिन खिलाड़ियों को हल्की-सी भी दिक्कत है, उन्हें हम आराम दे रहे हैं ताकि प्लेऑफ तक वो पूरी तरह से फिट हो सकें.
दिल्ली की प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, रिपल पटेल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रवि. अश्विन, के. रबाडा, ए. नॉकिया, आवेश खान
चेन्नई की प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, अंबाति रायडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड