Rishabh Pant Batting: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत इस दौरान अच्छे टच में दिखे. पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया कि हर कोई हैरान रह गया. पंत ने अपनी पारी में 35 बॉल खेलीं और 51 रन बनाए.
— No caption needed (@jabjabavas) October 10, 2021
टीम इंडिया के नए सेंसेशन बने ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान एक हाथ से ही छक्का जड़ दिया, जो करीब 86 मीटर दूर जा गिरा. दिल्ली की पारी के 16वें ओवर में जब शार्दुल ठाकुर बॉलिंग कर रहे थे, तब उन्होंने ऋषभ पंत को एक स्लोअर फुल टॉस डाली.
Rishabh Pant's one-handed sixes be like 🔥#Qualifier1 | #IPL2021 | #YehHaiNayiDilli | #DCvCSK pic.twitter.com/VJwFE7cURf
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 10, 2021
पंत ने इस गेंद पर बल्ला घुमाया और सिर्फ एक हाथ से ही गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. ऋषभ पंत का ये छक्का 86 मीटर लंबा रहा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब ऋषभ पंत ने इस तरह के शॉट खेले हैं.
Rishabh Pant lost the bat this time. pic.twitter.com/sTo7VAxBzi
— D (@DilipVk18) October 10, 2021
सिर्फ इतना ही नहीं मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे और शॉट खेलते वक्त उनके हाथ से बल्ला ही छूट गया. बॉल दूसरी जगह गई और ऋषभ पंत का बल्ला दूसरी जगह पहुंच गया.
बता दें कि ऋषभ पंत ने इस क्वालिफायर में कप्तानी कर इतिहास बनाया है. पंत किसी भी आईपीएल में प्लेऑफ में टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. ऋषभ की उम्र सिर्फ 24 साल है और उनकी अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ का मुकाबला खेल रही है.