scorecardresearch
 

IPL 2021, DC Vs CSK: एक हाथ से छक्का लगाया, फिर बल्ला ही उड़ा दिया...CSK के खिलाफ पंत की दिलचस्प बैटिंग

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत रविवार को खेले गए मुकाबले में पूरे रंग में दिखाई दिए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंत ने एक हाथ से ही छक्का जड़ दिया.

Advertisement
X
Rishabh Pant Flying Bat (iplt20.com)
Rishabh Pant Flying Bat (iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्वालिफायर वन में चेन्नई और दिल्ली का मुकाबला
  • ऋषभ पंत ने जड़ा हैरान करने वाला शॉट

Rishabh Pant Batting: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत इस दौरान अच्छे टच में दिखे. पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया कि हर कोई हैरान रह गया. पंत ने अपनी पारी में 35 बॉल खेलीं और 51 रन बनाए.

Advertisement


टीम इंडिया के नए सेंसेशन बने ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान एक हाथ से ही छक्का जड़ दिया, जो करीब 86 मीटर दूर जा गिरा. दिल्ली की पारी के 16वें ओवर में जब शार्दुल ठाकुर बॉलिंग कर रहे थे, तब उन्होंने ऋषभ पंत को एक स्लोअर फुल टॉस डाली. 

 


पंत ने इस गेंद पर बल्ला घुमाया और सिर्फ एक हाथ से ही गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. ऋषभ पंत का ये छक्का 86 मीटर लंबा रहा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब ऋषभ पंत ने इस तरह के शॉट खेले हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे और शॉट खेलते वक्त उनके हाथ से बल्ला ही छूट गया. बॉल दूसरी जगह गई और ऋषभ पंत का बल्ला दूसरी जगह पहुंच गया.

बता दें कि ऋषभ पंत ने इस क्वालिफायर में कप्तानी कर इतिहास बनाया है. पंत किसी भी आईपीएल में प्लेऑफ में टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. ऋषभ की उम्र सिर्फ 24 साल है और उनकी अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ का मुकाबला खेल रही है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement