Rishabh Pant Video: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को शानदार जीत दर्ज की. कप्तान ऋषभ पंत को इसी के साथ अपने जन्मदिन का शानदार तोहफा भी मिल गया. मंगलवार को ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर पर एक मज़ेदार वीडियो साझा किया, जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के साथ मज़े कर रहे हैं.
ऋषभ पंत ने अपने वीडियो कैप्शन में लिखा, ‘इनका दिल काफी अच्छा है, फिर भी फनी हैं’. वीडियो में ऋषभ ने पैट्रिक पर एक फिल्टर लगाया हुआ है, जिसमें उन्हें पगड़ी पहनाई हुई है.
पंत वीडियो में कहते हैं कि आज से आपका नाम पैट्रिक सिंह, जिसपर पैट्रिक खुद जवाब देते हैं कि बहुत अच्छा, पैट्रिक दीप सिंह. वो भी पटियाला से. ऋषभ पंत का ये वीडियो अब ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों जगह वायरल हो रहा है.
Has a very good heart but still funny hahaha 😆🤣 pic.twitter.com/gyYZCLtiUL
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 5, 2021
बता दें कि पैट्रिक फरहार्ट लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हैं, इससे पहले वह टीम इंडिया के साथ भी काम कर चुके हैं. ऐसे में पैट्रिक की हिन्दी भी इतनी अच्छी तो है ही कि वह बातचीत कर सकें.
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के बाद ऋषभ पंत की चर्चा लगातार हुई है. पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने इस साल चेन्नई को दोनों मुकाबलों में मात दी है. मैच से पहले टॉस में ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बॉन्डिंग दिखी.
Post Match Tete-a-tete with Spidey, the b'day boy! @RishabhPant17 @MohammadKaif @msdhoni @ashwinravi99 pic.twitter.com/3ZcEAvDLtK
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) October 5, 2021
वहीं, मैच के बाद भी ऋषभ पंत, अपनी टीम के रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद कैफ के साथ महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और मोइन अली के साथ बातचीत और हंसी मज़ाक करते हुए दिखाई दिए.