scorecardresearch
 

IPL: ग्लेन मैक्सवेल के आते ही बदली RCB की किस्मत, पहली बार किया ये कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से खेल रहे हैं. मैक्सवेल के आने से आरसीबी की किस्मत भी बदलती हुई दिख रही है.

Advertisement
X
RCB ने IPL-14 की शानदार शुरुआत की
RCB ने IPL-14 की शानदार शुरुआत की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरसीबी ने आईपीएल-14 की धमाकेदार शुरुआत की
  • सीजन के पहले तीन मैचों में मिली जीत
  • आईपीएल इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेल रहे हैं. मैक्सवेल के आने से आरसीबी की किस्मत बदलती दिख रही है. टीम इस सीजन में अब तक तीन मैच खेली है और तीनों में ही उसे जीत मिली है. उसने आईपीएल के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) को 38 रनों से हराया. आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार है, जब आरसीबी ने शुरुआत के तीनों मैच जीते हैं. 

Advertisement

विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी इस सीजन में अलग ही अंदाज में खेल रही है. टीम कुछ नया करने के संकल्प के साथ उतरी है. तीन जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.

फ्रेंचाइजी एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के दम पर उसे पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा करने की आस है. 

ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन की शुरुआत शानदार की है. उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक जड़े हैं. वह टॉप स्कोरर हैं. वहीं, एबी डिविलियर्स भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में 34 गेंदों पर 76 रन बनाए. वहीं, मैक्सवेल ने 78 रनों की तूफानी पारी खेली. 

आरसीबी ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Advertisement

आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स की पारियों के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए. जीत के लक्ष्य को केकेआर की टीम हासिल नहीं कर पाई. इयोन मॉर्गन की टीम आठ विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement