scorecardresearch
 

IPL 2021: RCB से जुड़ा ये श्रीलंकाई लेग स्पिनर, हेड कोच पद से हटे कैटिच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा को अपनी टीम में शामिल किया है. हसारंगा ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम को टी20 सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी.

Advertisement
X
Wanindu Hasaranga (Getty)
Wanindu Hasaranga (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरसीबी ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंत चामीरा को भी चुना
  • क्रिकेट निदेशक माइक हेसन टीम के मुख्य कोच की भी जिम्मेदारी निभाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा को अपनी टीम में शामिल किया है. हसारंगा ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम को टी20 सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

इस तरह आरसीबी ने भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनने के सिलसिले को कायम रखा. दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 गेंदबाज हसारंगा के अलावा आरसीबी ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंत चामीरा को भी चुना, जो ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स की जगह लेंगे. हसारंगा को एडम जाम्पा के स्थान पर शामिल किया गया.

बिग बैश में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को न्यूजीलैंड के फिन एलेन के स्थान पर टीम में लिया गया. फ्रेंचाइजी ने यह भी सूचित किया कि उनके मुख्य कोच साइमन कैटिच ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ से अपने पद से हटने का फैसला किया, जिससे क्रिकेट निदेशक माइक हेसन टीम के मुख्य कोच की भी जिम्मेदारी निभाएंगे.

पंजाब किंग्स में शामिल हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, लगा चुका है हैट्रिक 

भारतीय खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन 21 अगस्त को बेंगलुरू में इकट्ठा होगा, जिसके बाद टीम सात दिनों के पृथकवास में रहेगी. इस दौरान उनकी तीन दिन कोविड-19 जांच भी की जाएगी.

Advertisement

टीम इसके बाद विशेष विमान से 29 अगस्त को बेंगलुरू से रवाना होगी. अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और स्टाफ 29 अगस्त के बाद संयुक्त अरब अमीरात में इकट्ठा होना शुरू होंगे, जहां पर भी छह दिनों का पृथकवास होगा. टूर्नामेंट के बाकी मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे.

हेसन ने कहा, ‘हमने परिस्थितियों के हिसाब से टीम में कुछ बदलाव किए हैं. वानिंदु हसारंगा, टिम डेविड और दुष्मंत चामीरा को शामिल करने के लिए ‘रिप्लेसमेंट विंडो’ से बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता था क्योंकि हमारा लक्ष्य उसी लय को जारी रखना है, जो साल के शुरू में हमारे प्रदर्शन से आरंभ हुई थी.’

Advertisement
Advertisement