scorecardresearch
 

IPL 2021, RCB Vs KKR: भरत, कोहली, डिविलियर्स और मैक्सवेल… सुनील नरेन ने ऐसे तोड़ी RCB की कमर

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में सुनील नरेन ने शानदार बॉलिंग की. केकेआर के इस बॉलर ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया.

Advertisement
X
Sunil Narine (iplt20.com)
Sunil Narine (iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरसीबी के खिलाफ सुनील नरेन की शानदार बॉलिंग
  • आरसीबी के बड़े बल्लेबाजों को किया चलता

Sunil Narine Vs RCB: आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल दिखी. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन वो पूरी तरह रास नहीं आया. और बाकी कसर कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने पूरी कर दी. 

सुनील नरेन ने अपने चार ओवर्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी. उन्होंने कुल चार विकेट लिए और वो चारों ही विकेट ऐसे बल्लेबाजों के थे जो अपने दम पर पूरे मैच का रुख बदल सकते थे.

अच्छे टच में दिख रहे कप्तान विराट कोहली, शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल, RCB को पिछले मैच में जीत दिलाने वाले एस. भरत और दिग्गज एबी डिविलियर्स को सुनील नरेन ने ही चलता किया.

Advertisement

RCB के खिलाफ सुनील नरेन का जलवा...
सुनील नरेन ने एलिमिनेटर मुकाबले में अपने चार ओवर्स में सिर्फ 21 रन दिए और चार विकेट ले लिए. इस दौरान उन्होंने 11 डॉट बॉल फेंकी, एक वाइड फेंकी और सिर्फ एक ही चौका खाया. सुनील नरेन के विकेट कुछ इस तरह रहे...

•    9.4 ओवर: केएस भरत 
•    12.2 ओवर: विराट कोहली
•    14.2 ओवर: एबी डिविलियर्स
•    16.4 ओवर: ग्लेन मैक्सवेल 

बता दें कि इस सीजन में सुनील नरेन अपने पूरे रंग में दिखाई नहीं दिए और उन्होंने 12 मैच में सिर्फ 14 ही विकेट लिए. पिछले दो मुकाबलों में सुनील नरेन को एक भी विकेट नहीं मिल पाया था. लेकिन एलिमिनेटर जैसे बड़े मुकाबले में सुनील नरेन ने अपनी क्लास से सामने वाली टीम का बुरा हाल कर दिया. 

Advertisement

सिर्फ सुनील नरेन ही नहीं बल्कि केकेआर के अन्य दो स्पिनर्स ने भी बेहतरीन बॉलिंग की. शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन बल्लेबाजों को बांधे रखा. वरुण चक्रवर्ती ने भी अपने चार ओवर्स में 20 रन दिए. 

 

Advertisement
Advertisement