सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी रफ्तार के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में उमरान ने 152.95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली. आईपीएल 2021 की यह सबसे तेज गेंद रही. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 152.75 की रफ्तार से एक गेंद डाली थी.
'...भारत के लिए खेले उमरान'
उमरान की मां सीमा मलिक कहती हैं, 'बेटे को टीवी पर देखकर आंसू निकल जाते हैं. साथ ही, इतनी देर से गया है तो दुख भी होता है. हम उसके लिए काफी खुश हैं. मेरा एक ही बेटा है, जिसके लिए मैं बहुत दुआएं करती हूं. मेरा बेटा आगे बढ़े और इंडिया के लिए खेले. यह मेरा सपना है.'
सीमा ने आगे बताया, 'उमरान को बचपन से ही क्रिकेट का शौक है. जब उमरान 3-4 साल का था तो कहता मुझे बॉल करा दो. मुझे बैटिंग करनी है. जब वह थोड़ा बड़ा होने के बाद स्कूल या ट्यूशन से आता था, तो सीधे खेलने चला जाया करता. बाद में उसने क्रिकेट को ही करियर बनाने की ठान ली, जिसके बाद हमने उसे काफी सपोर्ट किया. फोन पर उससे बात होती है तो कहता है कि मेरे लिए दुआ करो.'
Who is Umran Malik? 🤔
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
Where does his passion for bowling fast come from? 🔥
We track his cricketing journey from tennis-ball cricket to leather-ball cricket. 👌 - By @28anand
A post-match special with @BhuviOfficial 🎥🔽 https://t.co/nUGlIpwKHV#VIVOIPL #RCBvSRH @SunRisers pic.twitter.com/xkQe6zJFEj
विराट कोहली भी हुए उमरान के मुरीद
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मैच समाप्ति बाद इस कश्मीरी गेंदबाज को एक ऑटोग्राफ वाली जर्सी भी तोहफे के रूप में दी. कोहली ने कहा, 'यह टूर्नामेंट हर साल प्रतिभाओं को सामने लाता है. एक युवा खिलाड़ी को 150 की स्पीड पर गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है. यहां से खिलाड़ियों की प्रगति को समझना जरूरी है.'
कोहली ने आगे बताया, 'तेज गेंदबाजों का मजबूत होना भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है और जब भी आप इस तरह की प्रतिभा देखते हैं, तो आपकी नजर उन पर होगी. यह सुनिश्चित करें कि आप उनकी क्षमता को और निखारें, पहले से ही आईपीएल लेवल पर ऐसा देखा जा रहा है.'
A moment to cherish for @SunRisers' young speedster Umran Malik 😊 👍#VIVOIPL | #RCBvSRH | @RCBTweets pic.twitter.com/oDmXWpf2d0
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
21 साल के उमरान मलिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उस डेब्यू मुकाबले में उमरान ने 4 ओवरों में 27 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया था. इसके बाद आरसीबी के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में उमरान ने श्रीकर भारत को आउट कर अपना पहला विकेट लिया. इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवरों में कुल 21 रन दिए.