Virat Kohli Record: आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत हुई. बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और इसी दौरान कप्तान विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट में अपने 900 चौके पूरे कर लिए हैं.
ऐसा करने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली से ज्यादा चौके सिर्फ शिखर धवन ने जड़े हैं. बता दें कि ये रिकॉर्ड सभी टी-20 मैचों का है यानी अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मिलाकर.
एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुल 39 रन बनाए. विराट ने इस दौरान कुल 5 चौके जड़े और 33 बॉल खेलीं.
End of powerplay!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
5⃣3⃣ runs for @RCBTweets.
1⃣ wicket for @KKRiders. #VIVOIPL | #RCBvKKR | #Eliminator
Follow the match 👉 https://t.co/PoJeTfVJ6Z pic.twitter.com/SP11Cgl5XR
टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में सबसे पहला नंबर क्रिस गेल का आता है, उनके बाद भारत के शिखर धवन का ही नंबर आता है. शिखर और विराट के बाद भारत में रोहित शर्मा का ही नंबर आता है, जिनके नाम 830 चौके हैं.
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके- (11.10.2021)
• क्रिस गेल: 1105
• शिखर धवन: 986
• डेविड वॉर्नर: 973
• एलेक्स हेल्स: 967
• एरॉन फिंच: 956
• ब्रैंडन मैकुलम: 924
• विराट कोहली: 901
अगर सिर्फ आईपीएल की बात करें तो भी शिखर धवन और विराट कोहली के नाम ही सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड है. शिखर धवन 650 से ज्यादा और विराट कोहली करीब 550 चौके सिर्फ आईपीएल में जड़ चुके हैं.
पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में अच्छी बल्लेबाजी है. सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली ने इस सीज़न में 400 रन भी पूरे कर लिए. हालांकि, ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली काफी पीछे हैं. अभी केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं.