चेन्नई फिर से बन गई है IPL की चैंपियन टीम. कल खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 27 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. पहले खेलते हुए चेन्नई ने जीत के लिए कोलकाता को 193 रनों का लक्ष्य दिया था. माही के कुनबे ने ऐसी तबाही मचाई कि कोलकाता कहीं का नहीं बचा. इसी कप्तान के साथ जीत का सिलसिला शुरू हुआ और इनके साथ ये कारवां चलता ही जा रहा है. 2010, 2011, 2018 और अब 2021 में भी चेन्नई ने अपने विरोधियों को चित्त करते हुए खिताब अपने नाम किया. रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरूआत की. देखें कैसे चेन्नई बनी आईपीएल चैम्पियन.