scorecardresearch
 
Advertisement

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर दिखाई बादशाहत, 169 रनों पर ढेर हो गई केकेआर

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर दिखाई बादशाहत, 169 रनों पर ढेर हो गई केकेआर

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रमियर लीग 2021 जीत लिया है. कप्तान एम एस धोनी अगुवाई में सीएसके ने एक और आईपीएल का खिताब जीत लिया है. आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला. सीएसके ने फाइनल जीत 8 साल पुराना बदला ले लिया है. केकेआर 27 रनों से मैच हार गई. प्लेयर ऑफ द मैच फाफ डु प्लेसिस बने. फाफ डु प्लेसिस ने 59 गेदों में 86 रन बनाए थे. केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए. शुभमन गिल ने 51 रन बनाए. देखें वीडियो.

Yet another Indian Premier League (IPL) title for the Chennai Super Kings! MS Dhoni's men were a little too strong for KKR in the grand finale in Dubai. With this championship victory, CSK also reduced the title deficit with the Mumbai Indians to just one. In this video watch how the Men in Yellow won the title showdown.

Advertisement
Advertisement