कप्तान हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटन्स (GT) ने कमाल कर दिखाया. एक नई नवेली टीम को दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग का सिरमौर बनाने का श्रेय किसी को जाता है तो उसके ‘कैप्टन कूल’ हार्दिक पंड्या को.
दो महीने पहले जब आईपीएल का 15वां सीजन शुरू हुआ था, तब बहुत कम लोगों ने हार्दिक पंड्या की टीम को जीत का दावेदार बताया था. लेकिन आईपीएल में पदार्पण कर रही इस टीम के आगे दिग्गज टीमें एक-एक कर धराशाई होती चली गईं और 10 टीमों वाला यह टूर्नामेंट गुजरात के नाम रहा.
गुजरात टाइटन्स ने रविवार (29 मई) को फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) पर 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर अपने पहले ही सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब अपने नाम कर लिया. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हार्दिक ने टूर्नामेंट के दौरान काफी संयम के साथ बल्लेबाजी की और बतौर कप्तान भी वह काफी शांतचित्त नजर आए.
19वें ओवर की पहली ही गेंद पर ओबेड मैकॉय को छक्का जड़कर शुभमन गिल ने जब जीत की औपचारिकता पूरी की तो एक लाख से अधिक दर्शकों की तालियों और शोर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा.