IPL 2022 सीजन में ब्रॉडकास्टर्स और BCCI को फैन्स की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. इस सीजन में फैन्स लगातार आईपीएल से दूर होते जा रहे हैं. इसका सबूत लगातार गिर रही टीवी रेटिंग है. मौजूदा सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ. इसके शुरुआती पहले हफ्ते के बाद लगातार दूसरे हफ्ते में टीवी रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई.
पहले हफ्ते टीवी रैटिंग में 33% की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते में 28% की गिरावट देखी गई है. लगातार गिर रही टीवी रेटिंग के एक नहीं बल्कि 5 बड़े कारण हैं. इन कारणों से पता चलता है कि फैन्स क्यों इस बार आईपीएल में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
1. छह महीने में दूसरी बार टूर्नामेंट
पिछला आईपीएल सीजन मई 2021 में कोरोना के कारण बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद दूसरा हाफ UAE में सितंबर-अक्टूबर में कराया गया था. अब इसके 6 महीने के अंदर ही अगला सीजन कराया जाना ही शायद फैन्स को रास नहीं आ रहा है. यही कारण है कि फैन्स अपने काम को प्राथमिकता देते हुए आईपीएल पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था.
2. टी20 क्रिकेट का ओवरडोज
पिछले एक साल में कोरोना के कारण लगभग सभी देशों ने वनडे-टेस्ट के मुकाबले टी20 मैच ज्यादा खेले हैं. इसके बाद पिछले साल दो फेज में आईपीएल भी खेला गया. 2021 के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप भी हुआ. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और पाकिस्तान में इसी साल जनवरी-फरवरी में PSL भी खेली गई, जो भारत में दिखाई गई थी. इतने टी20 ओवरडोज के चलते भी फैन्स के बीच आईपीएल से बोरियत हो सकती है.
3. मेगा ऑक्शन में फेवरेट प्लेयर का बिखरना
इस सीजन के लिए हुई मेगा ऑक्शन के चलते स्टार खिलाड़ियों से सजी टीमें टूट गईं. बड़े स्टार प्लेयर बिखर गए और नई टीमों में चले गए. मुंबई के हार्दिक पंड्या गुजरात, बेंगलुरु टीम के युजवेंद्र चहल राजस्थान टीम में चले गए. पंजाब के केएल राहुल को लखनऊ, तो हैदराबाद के डेविड वॉर्नर को दिल्ली टीम ने खरीद लिया. इस तरह खिलाड़ियों का बिखराव शायद फैन्स को रास नहीं आया.
4. बिग स्टार्स प्लेयर्स की कमी खल रही
इस सीजन में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना जैसे कई बड़े स्टार प्लेयर्स नहीं खेल रहे हैं. यह सभी प्लेयर पहले सीजन यानी 2008 से लगातार खेल रहे थे. मिस्टर 360 एबीडी ने संन्यास ले लिया है. जबकि यूनिवर्सल बॉस गेल ने खुद ही हटने का फैसला किया था. अब शायद ही वे वापस लौटें. वहीं, मिस्टर आईपीएल रैना और ईशांत को कोई खरीददार ही नहीं मिला था.
5. मुंबई और चेन्नई की लगातार हार
मौजूदा सीजन में 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खराब नजर आ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने अब तक 5 मैच खेले और सभी में हार मिली है. जबकि चेन्नई टीम ने 4 हार के बाद पहली जीत दर्ज की. इस बार महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी जगह रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी है. मुंबई और चेन्नई के इस खराब प्रदर्शन को भी फैन्स की नाराजगी मान सकते हैं.