scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Andre Russell Wife Jassym Lora: आंद्रे रसेल की वाइफ का हॉट अवतार, शेयर कीं बिकिनी फोटोज़

Andre Russell
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल का जलवा देखने को मिल रहा है. अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए मशहूर आंद्रे रसेल कई साल से केकेआर के साथ खेल रहे हैं. इस बीच उनकी वाइफ जेसिम लोरा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Andre Russell Wife
  • 2/8

जेसिम लोरा की इंस्टाग्राम पर काफी फैन-फॉलोइंग है. वह लगातार अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जो वायरल होती हैं. हाल ही में जेसिम ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Jassym Lora
  • 3/8

जेसिम ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक बिकिनी पहने हुए तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. जेसिम लोरा एक मॉडल हैं, जो ट्रेंड में रहती हैं.

Advertisement
Jassym Lora
  • 4/8

जेसिम लोरा ने कई बड़े ब्रांड के लिए प्रचार किया है, वह इंस्टाग्राम पर भी प्रमोशनल वीडियो पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में भी देखा गया था, जहां वह अपने हसबैंड को सपोर्ट करने पहुंची थीं. 

Jassym Lora hot picture
  • 5/8

जेसिम लोरा का जन्म मियामी में 11 फरवरी, 1989 को हुआ था. जेसिम ने सिर्फ 19 साल की उम्र में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था. इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. 

Andre Russell wife
  • 6/8

जेसिम लोरा लगातार आईपीएल में नज़र आती रही हैं. वह बॉलीवुड सुपरस्टार और केकेआर के मालिक शाहरुख खान की फैन हैं. जेसिम लोरा की हॉबी में ट्रैवलिंग, शॉपिंग शामिल है. 

Jassym Lora russell
  • 7/8

आंद्रे रसेल और जेसिम लोरा की शादी साल 2016 में हुई थी, दोनों साल 2019 में एक बेटी के पैरेंट्स भी बने थे. 
 

Instagram
  • 8/8

All Photos: @Instagram

Advertisement
Advertisement