scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: अनुष्का से लेकर नताशा तक, RCB-GT मुकाबले में छाईं खिलाड़ियों की वाइफ

Rahul Tewatia
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी. आखिरी ओवर तक चले इस मैच में ज़बरदस्त रोमांच देखने को मिला और राहुल तेवतिया के कमाल ने गुजरात को मैच जिता दिया. 

Anushka Sharma
  • 2/8

मैदान में एक तरफ खिलाड़ी कमाल दिखा रहे थे, तो स्टैंड्स में खिलाड़ियों की वाइफ ने अपना जलवा बिखेरा. विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी यह मुकाबला देखने पहुंची थीं. विराट कोहली ने इस मैच में फिफ्टी जमाई ऐसे में अनुष्का ने जमकर सेलिब्रेट किया. 

Anushka Virat
  • 3/8

विराट कोहली लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने संभली हुई पारी खेली और 58 रन स्कोर किए. ऐसे में स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर जश्न मनाया.
 

Advertisement
Anushka in IPL match
  • 4/8

अनुष्का शर्मा ग्रीन-व्हाइट ड्रेस में ये मैच देखने पहुंची थीं, उनका ये कूल अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. फैन्स ने ट्वीट कर अनुष्का के रिएक्शन और ड्रेस की जमकर तारीफ की. 
 

Hardik Pandya Wife
  • 5/8

सिर्फ अनुष्का ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों की वाइफ भी इस दौरान छाई रहीं. गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा, राहुल तेवतिया की वाइफ ऋद्धि भी स्टैंड्स में नज़र आईं. 
 

Rahul Tewatia Wife
  • 6/8

मैच में गुजरात के लिए हीरो बने राहुल तेवतिया ने फिर से टीम को जीत दिलाई. मैच से पहले वह अपनी वाइफ ऋद्धि का हाथ थामे हुए ग्राउंड में जाते हुए दिख रहे थे. जिसकी तस्वीर आईपीएल ने पोस्ट की है. 
 

Tewatia IPL
  • 7/8

राहुल तेवतिया ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 25 बॉल में 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए और आखिरी में आकर एक बार फिर अपनी टीम को जीत दिला दी. 

@IPL
  • 8/8

All Photos: @IPL

Advertisement
Advertisement