scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: शेल्डन जैक्सन, बसिल थाम्पी... IPL में छा रहे हैं ये 'देशी' प्लेयर!

Basil Thampi & MI Team
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज हो चुका है. इस बार कई ऐसे देशी प्लेयर्स ने धमाल मचा रखा है, जिनका नाम ही शायद किसी ने सुना हो. इनमें कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनके नाम विदेशी लगते हैं, लेकिन वे शुद्ध देसी हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रखा है.

Thampi & Jackson
  • 2/8

इन खिलाड़ियों मे दो नाम ऐसे हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती मैचों में ही नाम कमा लिया है. इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन और मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज बासिल थाम्पी हैं. 

Jackson
  • 3/8

शेल्डन जैक्सन ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को शानदार तरीके से स्टम्प आउट किया था. इसके बाद RCB के खिलाफ शेरफेन रदरफोर्ड का एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर तहलका मचा दिया. उनके कैच का वीडियो काफी वायरल हुआ और जमकर तारीफ मिली.

Advertisement
Jackson Catch
  • 4/8

दरअसल, RCB के रदरफोर्ड ने टिम साउदी की बॉल पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की, जिसके बाद गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे शेल्डन जैक्सन के बाईं ओर चली गई. शेल्डन ने इस मुश्किल कैच को अपनी उल्टी दिशा (बाईं) की ओर डाइव लगाते हुए कैच किया.

Basil
  • 5/8

ऐसे ही एक दूसरे प्लेयर बासिल थाम्पी है, जिन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ही मैच में कहर ढा दिया था. इसी मैच में थाम्पी ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 35 रन देकर 3 अहम और बड़े विकेट हासिल किए.

Thampi
  • 6/8

बासिल थाम्पी ने दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन, रोवमैन पोवेल और शार्दुल ठाकुर को शिकार बनाया. हालांकि, इन विकेट्स के बावजूद मुंबई टीम मैच नहीं जीत सकी और 4 विकेट से मैच गंवा दिया. दिल्ली कैपिटल्स को 178 रन का टारगेट मिला था.

S Jackson
  • 7/8

सबसे बड़ी बात यह है कि इन दोनों ही प्लेयर थाम्पी और जैक्सन को उनकी टीम ने बेहद सस्ते में खरीदा है. कोलकाता ने जैक्सन को मेगा ऑक्शन में 60 लाख रुपए में खरीदा. जबकि मुंबई टीम ने थाम्पी को 30 लाख रुपए की बोली लगाकर ही खरीद लिया.

Jackson & Gambhir
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement