इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहतर नहीं हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में भी चेन्नई की करारी हार हुई है. चेन्नई की इस सीजन में यह लगातार चौथी हार है और अभी तक इस सीजन में टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है.
नए कप्तान रवींद्र जडेजा की अगुवाई में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में कुछ भी बेहतर नहीं गया है. हैदराबाद के खिलाफ भी टीम की बॉलिंग, बैटिंग कोई कमाल नहीं कर सकी और आसानी से टीम हार गई.
आईपीएल के इतिहास में यह दूसरी बार ही हुआ है, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार चार बार मैच गंवाए हों. इससे पहले ऐसा साल 2010 में हुआ था, जब 21 मार्च 2010 से 28 मार्च 2010 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार चार मैच गंवाए थे.
तब चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स ने सुपरओवर, बेंगलुरु ने 36 रन, मुंबई ने 5 विकेट और राजस्थान ने 17 रनों से मात दी थी. लेकिन फैन्स के लिए बढ़िया खबर यह है कि इसी सीजन में चेन्नई ने अपना पहला खिताब जीता था.
चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, जिसमें 2010, 2011, 2018 और 2021 शामिल हैं. ऐसे में चेन्नई के फैन्स के लिए अभी भी उम्मीद बाकी है. क्योंकि इस बार ज्यादा टीम हैं तो मैच भी ज्यादा ही खेलने पड़ेंगे.
अगर इस सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक हैदराबाद, पंजाब, लखनऊ और कोलकाता ने मात दी है. चेन्नई को अब दो दिन का ब्रेक मिलेगा, जिसके बाद 12 तारीख को उसका मुकाबला बेंगलुरु से है.
शनिवार को हुए हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे. महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में सिर्फ 3 रन ही बना पाए. जबकि मोइन अली ने 48 रन बनाए. हालांकि, हैदराबाद के अभिषेक शर्मा की दमदार पारी की बदौलत SRH की जीत हुई.