scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Deepak Chahar Jaya Bhardwaj: जानिए कौन हैं दीपक चाहर की पत्नी जया, उनके 'साले साहब' भी बड़े फेमस हैं

Deepak and Jaya
  • 1/8

Deepak Chahar Jaya Bhardwaj: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार (1 जून) को शादी के बंधन में बंधने गए हैं. आगरा के रहने वाले दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग सात फेरे लिए. ये शादी आगरा में हुई.

Deepak and Jaya
  • 2/8

दीपक ने जया को आईपीएल 2021 सीजन में ग्रुप स्टेज के एक मैच के बाद स्टेडियम में ही प्रपोज किया था. तब जया ब्लैक ड्रेस में दर्शकों के बीच स्टैंड में ही बैठी थीं. दीपक ने उनके पास जाकर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था.

Deepak with Jaya
  • 3/8

यह हसीन पल देखकर फैन्स भी काफी गदगद थे. दीपक का परिवार और फैन्स अब जया की हां का इंतजार कर रहे थे. जया भी काफी भावुक दिखीं और उन्होंने हां कर दी. इसके बाद दीपक ने उन्हें रिंक पहनाई और फिर दोनों गले लग गए.

Advertisement
Jaya and Deepak
  • 4/8

दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ी हुई हैं. जया ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. दीपक की बहन मालती ने ही भाई की मुलाकात जया से कराई थी. पांच महीनों की जान पहचान में ही दीपक ने दिल दे दिया.

Jaya with Deepak
  • 5/8

जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज (Sidharth Bharadwaj Sister) हैं, जो 'बिग बॉस' फेम हैं. सिद्धार्थ एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी हैं. बहन जया की सगाई पर सिद्धार्थ ने भी फोटोज शेयर कर बधाई दी थी.

Deepak
  • 6/8

दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. हालांकि, पीठ की चोट के चलते पूरे दीपक पूरे आईपीएल सीजन से बाहर ही रहे. चेन्नई टीम भी 14 में से महज 4 मैच जीती और प्लेऑफ से बाहर हो गई थी.

Deepak chahar
  • 7/8

दीपक ने खुद ही जया को 2021 सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाकी साथियों से मिलाया था. इंस्टाग्राम पर जया ने खुद को 'डायनामिक इंटरप्रन्योर' और एक 'नॉन-टेक्निकल टेकी' बताया है.

Deepak
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement