इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ होने में कुछ ही दिन बचे हैं. सभी टीमें इस वक्त मुंबई में मौजूद हैं और तैयारियों में जुटी हुई हैं. खिलाड़ियों को अगले दो महीने तक फुल एक्शन का हिस्सा रहना है, ऐसे में आईपीएल टीमों ने अपने-अपने प्लेयर्स के लिए विशेष व्यवस्था की है. दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेयर्स ने फन एरिया बनाया है, जहां प्लेयर्स रिलैक्स कर सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने गेमिंग एरिया का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें अलग-अलग सुविधाओं को दिखाया गया है. इसमें वीडियो गेम, पूल गेम खेलने की जगह हैं.
वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल समेत अन्य सभी प्लेयर्स दिख रहे हैं. साथ ही खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.
इस एरिया में एंट्री गैलरी, एग्जिट गैलरी, सिटिंग एरिया, गेमिंग एरिया समेत अन्य सुविधाएं हैं. साथ ही होटल के टैरेस पर स्टे के लिए भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई के द ताज पैलेस में रुकी हुई है.
बता दें कि आईपीएल में हर टीम अपने प्लेयर्स के लिए इस तरह का रूम बनाती है. जहां सभी प्लेयर्स इकट्ठा होकर मूड फ्रेश कर सकें. यहां खिलाड़ियों की फैमिली भी आ सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बात करें तो अभी तक इस टीम ने एक भी बार आईपीएल नहीं जीता है. ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम 2020 में ज़रूर फाइनल में पहुंची थी. लेकिन खिताब से चूक गई थी.
इस बार भी ऋषभ पंत के हाथ में कमान है, दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. 27 मार्च को 3.30 बजे दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला होना है.