scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Devon Conway Wedding: डेवोन कॉन्वे की प्री-वेडिंग पार्टी में धोनी का जलवा, प्लेयर्स का लुंगी डांस, VIDEO

Devon and Kim
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम इन दिनों जश्न में डूबी है. यह जश्न अपने ही प्लेयर डेवॉन कॉन्वे की शादी का है. कॉन्वे जल्द शादी करने वाले हैं. इससे पहले चेन्नई टीम ने कॉन्वे को प्री-वेडिंग पार्टी दी.

Dhoni and Convey
  • 2/8

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे की प्री-वेडिंग पार्टी में चेन्नई टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा रहा. वे येलो कुर्ते में नजर आए. जबकि दूल्हे राजा कॉन्वे सफेद कुर्ते और भारतीय पारंपरिक लुंगी में नजर आए. कॉन्वे ने सभी साथियों के साथ फोटो खिंचवाए.

Kim and Devon
  • 3/8

30 साल के डेवॉन कॉन्वे अपनी गर्लफ्रेंड किम वॉटसन से शादी करने वाले हैं. डेवॉन इस समय IPL के लिए भारत में ही मौजूद हैं. उनकी गर्लफ्रेंड किम भी उनके साथ ही ठहरी हुई हैं. पार्टी में किम वीडियो कॉल के जरिए जुड़ी थीं.

Advertisement
Moeen and Devon
  • 4/8

कॉन्वे की प्री-वेडिंग पार्टी में चेन्नई टीम के सभी खिलाड़ी पारंपरिक पोशाक लुंगी में नजर आए. इस पार्टी में चेन्नई टीम के नए कप्तान रवींद्र जडेजा और धोनी समेत मिचेल सैंटनर, इंग्लैंड के मोईन अली, शिवम दुबे समेत सभी साथी प्लेयर और स्टाफ नजर आया.

CSK Team
  • 5/8

चेन्नई फ्रेंचाइजी ने डेवॉन कॉन्वे को यह पार्टी मुंबई के ट्राइडेंट होटल में दी. आईपीएल 2022 सीजन के लिए चेन्नई टीम भी इसी होटल में ठहरी हुई है. पार्टी में डेवॉन कॉन्वे के साथ सभी खिलाड़ियों ने लुंगी में ही डांस भी किया.

Shivam and Devon
  • 6/8

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे का आईपीएल में यह पहला ही सीजन रहा है. उन्होंने अब तक एक ही मैच खेला है, जिसमें सिर्फ 3 ही रन बनाए हैं. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने कॉन्वे को मेगा ऑक्शन में खरीदा था. इसके लिए एक करोड़ रुपए की बोली लगाई.

Ruturaj and Devon
  • 7/8

प्री-वेडिंग पार्टी में धोनी और जडेजा समेत सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने कॉन्वे को लिफाफा भी दिया. इस पार्टी में केक भी काटा गया. साथ ही सभी प्लेयर्स ने जमकर डांस भी किया. चेन्नई टीम ने अब तक सीजन में 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है.

Kim and Devon
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement