इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल छाए हुए हैं. वह अभी पर्पल कैप होल्डर हैं और टीम के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं. युजवेंद्र चहल मैदान में छाए हुए हैं, तो सोशल मीडिया पर उनकी वाइफ धनश्री वर्मा की धूम है.
धनश्री वर्मा लगातार राजस्थान रॉयल्स के मैच में टीम को सपोर्ट करने पहुंच रही हैं और अपने पति युजवेंद्र चहल को चीयर कर रही हैं. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी धनश्री वर्मा स्टैंड्स में मौजूद रहीं.
युजवेंद्र चहल ने जब इस सीजन में हैट्रिक ली थी, उस वक्त भी धनश्री वर्मा स्टैंड्स में थीं और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हुआ था.
धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं, वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. साथ ही अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
हाल ही में धनश्री वर्मा ने कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में मिरर सेल्फी लेती नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों पर फैन्स भी लट्टू हो गए. धनश्री की इन तस्वीरों को पांच लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया.
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी 2020 में हुई थी. दोनों ने कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट किया था. युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से डांस सीखना शुरू किया था, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई.
अगर आईपीएल में युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें तो वह 19 विकेट लेकर (2 मई तक) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने हुए हैं और छाए हुए हैं. चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.