scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal: आईपीएल से लेकर स्क्वैश तक... खेल के मैदान पर धूम मचा रही पति-पत्नी की जोड़ी

Dinesh Karthik
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के मौजूदा सीजन में दिनेश कार्तिक का जलवा देखने को मिला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अबतक 4 मुकाबलों में 97 रन बना डाले हैं. इस दौरान विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज इस अनुभवी खिलाड़ी को आउट करने में नाकामयाब रहा है.

Dinesh Karthik
  • 2/8

दिनेश कार्तिक ने  पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ जहां कार्तिक ने 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए थे. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विरुद्ध उन्होंने 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों पर 44 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी थी. फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ कार्तिक सात रन बनाकर नाबद रहे थे.

Dinesh Karthik
  • 3/8

दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. पिछले सीजन में कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे. दिनेश कार्तिक ने अब तक 202 आईपीएल मुकाबलों में 25.87 की एवरेज से 3855 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक निकले हैं. दिनेश कार्तिक साल 2019 के विश्व कप में निराशाजनक अभियान के बाद भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. 

Advertisement
Dipika Pallikal and Dinesh Karthik
  • 4/8

जहां दिनेश कार्तिक अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी वाइफ दीपिका पल्लीकल भी पीछे नही हैं. दीपिका ने जुड़वां बच्चों को जन्म देने के 6 महीने से भी कम समय में  वर्ल्ड डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में शानदार वापसी की. दीपिका ने सौरव घोषाल और लंबे समय से टीम की साथी जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्रमश: मिक्स्ड डबल्स और महिला डबल्स का गोल्ड मेडल जीता.

Dipika Pallikal and Saurav Ghosal
  • 5/8

दीपिका अक्टूबर 2018 के बाद पहली बार किसी प्रतिस्पर्धी इवेंट में हिस्सा ले रही थीं. उन्होंने पहले सौरव घोषाल के साथ मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड के एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स की जोड़ी को 11-6, 11-8 से शिकस्त दी.

Dipika Pallikal and Joshna Chinappa
  • 6/8

फिर डेढ़ घंटे बाद दीपिका ने महिला डबल्स का गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया. उन्होंनें जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर इंग्लैंड की सारा जेन पेरी और वाटर्स को हराया. इस मुकाबले में इंग्लिश जोड़ी की ओर से दीपिका-चिनप्पा को कड़ी चुनौती मिली. लेकिन भारतीय जोड़ी आखिरकार फाइनल मुकाबले को 11-9, 4-11, 11-8 से जीतने में सफल रही.

Deepika and Dinesh Karthik
  • 7/8

शानदार वापसी के बाद अब दीपिका पल्लीकल की नजरें इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों पर टिक गई हैं. दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने साल 2015 में शादी की थी. कार्तिक और दीपिका कबीर पिछले साल जियान नाम के जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने. दीपिका और कार्तिक दोनों तमिलनाडु के चेन्नई से ताल्लुक रखते हैं.

Dipika Pallikal- Saurav Ghosal and Joshna Chinappa
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Twitter/instagram)

Advertisement
Advertisement