इंडियन प्रीमियर लीग में 19 अप्रैल को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस छाए रहे. फाफ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत की पटकथा लिख दी. इसी सीजन में टीम की कमान संभालने वाले फाफ बल्ले से लगातार फॉर्म में हैं.
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस जब मैदान पर रन बरसा रहे थे, तब उनकी वाइफ इमारी विसेर स्टैंड्स में बैठीं हुईं इन्जॉय कर रही थीं. इमारी विसेर लगातार अपने हसबैंड फाफ डु प्लेसिस और टीम आरसीबी का हौसला बढ़ा रही हैं.
फाफ डु प्लेसिस की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है, आरसीबी से पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे ऐसे में आईपीएल के फैन्स भी उनसे परिचित हैं. यही वजह है कि इमारी विसेर भी भारत में पॉपुलर हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
अगर दोनों की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस ने 2013 में अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर इमारी विसेर से शादी की. शादी समारोह का आयोजन केप टाउन के पास क्लेन जाल्जे वाइन एस्टेट में किया गया था.
यह कपल साल 2017 में एमिली और 2020 में जोई नाम की बेटियों का माता-पिता बना था. फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमारी विसर पेशे से एक मार्केटिंग मैनेजर हैं, जो साउथ अफ्रीका की प्रमुख सौंदर्य कंपनी निम्यू स्किन टेक्नोलॉजी के लिए काम करती हैं.
इमारी की शुरुआती पढ़ाई यूनिस सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में हुई और फिर प्रिटोरिया विश्वविद्यालय से उच्चतर शिक्षा ली. उन्होंने मार्केटिंग मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट और फाइनेंस जैसे विषयों का अध्ययन करने के बाद बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCOM) की डिग्री हासिल की.
इमारी विसेर की सोशल मीडिय पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख के करीब फॉलोवर्स हैं. साथ ही उनकी तस्वीरें, वीडियो भी फैन्स को काफी भाती हैं और ट्रेंड में बनी रहती हैं.