scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: कहीं पॉल वल्थाटी के क्लब में ना शामिल हो जाएं वेंकटेश अय्यर, ये क्रिकेटर्स हो चुके हैं गुमनाम

Venkatesh Iyer
  • 1/8

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी टीम की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर सके. 9 मैचों में 132 रन बनाने के बाद वेंकटेश को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ प्लेइंग-11 से भी ड्रॉप कर गया था. आईपीएल 2021 में वेंकटेश ने शानदार प्रदर्शन कर काफी वाहवाही लूटी थी, लेकिन अबकी बार उनकी चमक फीकी पड़ गई है. वेंकटेश अय्यर से पहले भी कई खिलाड़ी रहे हैं, जो शुरुआती एक-दो आईपीएल सीजन में धमाल मचाल के बाद गुमनाम हो गए. आइए जानते हैं उनके बारे में-

Paul Valthaty
  • 2/8

1. पॉल वल्थाटी: 2011 के आईपीएल में पॉल वल्थाटी ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वल्थाटी ने उस सीजन 136.98 की शानदार स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के खिलाफ 63 गेंदों में उनकी नाबाद 120 रनों की पारी को फैन्स आज भी नहीं भूले होंगे. इसके बाद उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए  4 विकेट चटकाने के अलावा 47 गेंदों पर 75 रनों की धुआंधार पारी खेली.

आईपीएल 2011 के बाद वल्थाटी को कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए. 2013 के सीजन के बाद तो उन्हें आईपीएल में किसी टीम ने खरीदा भी नहीं. पॉल वल्थाटी ने 23 आईपीएल मैचों में 22.95 की औसत से 505 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. अगर गेंदबाजी की बात की जाए, तो वल्थाटी ने कुल 7 विकेट हासिल की.

Manvinder Bisla
  • 3/8

2.मानविंदर बिस्ला: 2012 के आईपीएल फाइनल में मानविंदर ने सीएसके के खिलाफ 48 गेंदों में 89 रनों की मैच विजयी पारी खेकर सभी को चौंका दिया था. अधिकांश क्रिकेट प्रशंसकों का मानना था कि बिस्ला आईपीएल के सुपरस्टार बनने जा रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. उनमें निरंतरता की कमी थी और वह 2012 के फाइनल की तरह अपना गेम नहीं दिखा सके. लगातार खराब प्रदर्शन के चलते 2015 के बाद उन्हें आईपीएल अनुबंध भी नहीं मिला. बिस्ला ने अपने करियर में 39 आईपीएल मुकाबलो में 798 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे.

Advertisement
Rahul Sharma
  • 4/8

3. राहुल शर्मा: 2011 के आईपीएल में लेग-स्पिनर राहुल शर्मा ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उसी साल उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिला. हालांकि, राहुल की फॉर्म धीरे-धीरे गायब होती चली गई और वह लाइमलाइट से दूर हो गए. राहुल ने कुल 44 आईपीएल मैच खेले जिसमें उनके नाम 27.15 की औसत से 40 विकेट दर्ज हैं. राहुल शर्मा को एक वक्त पर मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. जब उन्हें कथित तौर पर एक रेव पार्टी में वायने पार्नेल के साथ ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ा गया था.

Mandeep Singh
  • 5/8

4. मनदीप सिंह: पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज मनदीप सिंह इस सीजन  दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा हैं, जहां उन्हें दो मुकाबले खेलन को मिले हैं. मंदीप सिंह के आईपीएल करियर को देखा जाए तो उन्होंने 100 से ज्यादा आईपीएल मुकाबले खेलें हैं, लेकिन कुछ मैचों में ही वह अच्छा खेल दिखा सके. मंदीप ने अबतक 107 आईपीएल मैचों में 1692 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे.

Manan Vohra
  • 6/8

5. मनन वोहरा: ओपनर बल्लेबाज मनन वोहरा भी उन वो खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो एक-दो आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना फॉर्म बरकरार नहीं रख सके. वोहरा आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का पार्ट हैं, जहां उन्हें अबतक चांस नहीं मिला है. मनन वोहरा ने 53 आईपीएल मुकाबलों में 1054 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे.

Parvinder Awana
  • 7/8

6. परविंदर अवाना: तेज गेंदबाज परविंदर अवान ने 2012-14 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 33 आईपीएल मैचों में 26.88 की औसत से 39 आईपीएल विकेट लिए. साल 2012 के आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन होने के बाद उन्हें भारत के टी20 इंटरनेशल डेब्यू भी किया था. बाद में परविंदर का ग्राफ गिरता गया और वह लाइमलाइट से दूर होते चले गए.

Paul Valthaty
  • 8/8

सभी फोट क्रेडिट: (BCCI/IPL/AFP)

Advertisement
Advertisement