scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Hardik Pandya IPL 2022: 'उस बॉल ने मुझे जगा दिया', हार्दिक ने बताया उमरान मलिक पर क्यों बरस पड़े

hardik pandya
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सोमवार को गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद ने गुजरात को आठ विकेट से हरा दिया. गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी जमाई, लेकिन वो बेकार गई. इसी मैच में एक ज़बरदस्त जंग भी देखने को मिली, जो हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक के बीच थी. 

Umran Malik
  • 2/8

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर से आते हैं और अपनी तूफानी बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. उमरान मलिक ने अपनी पहली ही बॉल पर हार्दिक पंड्या का बाउंसर फेंकी थी, जो सीधा उनके हेल्मेट पर जाकर लगी. 

Hardik GT
  • 3/8

हार्दिक पंड्या थोड़ी देर के लिए हिल गए और तुरंत ड्रेसिंग रूम से फिजियो ग्राउंड में पहुंचे. उमरान मलिक ने हार्दिक का हाल जाना, कुछ देर बाद हार्दिक फिर खड़े हुए. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने बॉलिंग कर रहे उमरान मलिक पर तीखा प्रहार किया और बाउंड्री की बरसात कर दी. 

Advertisement
Hardik Pandya IPL
  • 4/8

कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद उमरान मलिक की बाउंसर पर बात की. हार्दिक ने कहा कि उस बॉल ने मुझे जगा दिया था. आईपीएल सख्त जगह है, इसलिए मैंने भी थोड़ा सख्ती दिखाई. हार्दिक ने उसी ओवर में उमरान को तीन चौके मारे थे. 

Gujarat Titans
  • 5/8

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि हम बल्लेबाजी में 7-10 रन कम रह गए थे, शायद आखिरी में इतने रन काफी अंतर पैदा कर सकते थे. हमने बॉलुंग से अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद में दो ओवर में ही 30 रन दे दिए. हमें अपनी गलती से सीखना होगा, ताकि ये चीज़ें आगे काम आ सकें.

Umran Malik SRH
  • 6/8

अगर उमरान मलिक की बात करें तो वह लगातार अपनी फास्ट बॉलिंग से लोगों को इम्प्रेस कर रहे हैं. गुजरात के खिलाफ भी उमरान ने 153 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग की और फिर सबसे तेज़ बॉल फेंकने वाला अवॉर्ड जीता.

Umran Malik IPL 2022
  • 7/8

उमरान मलिक ने अपने चार ओवर के कोटे में 39 रन दिए और एक विकेट लिया. उमरान मलिक को कुल पांच चौके पड़े. हालांकि, अंत में जीत उमरान मलिक की टीम यानी सनराइजर्स हैदराबाद की ही हुई. 

@IPL
  • 8/8

All Photos: @IPL

Advertisement
Advertisement