इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सोमवार को गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद ने गुजरात को आठ विकेट से हरा दिया. गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी जमाई, लेकिन वो बेकार गई. इसी मैच में एक ज़बरदस्त जंग भी देखने को मिली, जो हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक के बीच थी.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर से आते हैं और अपनी तूफानी बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. उमरान मलिक ने अपनी पहली ही बॉल पर हार्दिक पंड्या का बाउंसर फेंकी थी, जो सीधा उनके हेल्मेट पर जाकर लगी.
हार्दिक पंड्या थोड़ी देर के लिए हिल गए और तुरंत ड्रेसिंग रूम से फिजियो ग्राउंड में पहुंचे. उमरान मलिक ने हार्दिक का हाल जाना, कुछ देर बाद हार्दिक फिर खड़े हुए. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने बॉलिंग कर रहे उमरान मलिक पर तीखा प्रहार किया और बाउंड्री की बरसात कर दी.
कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद उमरान मलिक की बाउंसर पर बात की. हार्दिक ने कहा कि उस बॉल ने मुझे जगा दिया था. आईपीएल सख्त जगह है, इसलिए मैंने भी थोड़ा सख्ती दिखाई. हार्दिक ने उसी ओवर में उमरान को तीन चौके मारे थे.
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि हम बल्लेबाजी में 7-10 रन कम रह गए थे, शायद आखिरी में इतने रन काफी अंतर पैदा कर सकते थे. हमने बॉलुंग से अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद में दो ओवर में ही 30 रन दे दिए. हमें अपनी गलती से सीखना होगा, ताकि ये चीज़ें आगे काम आ सकें.
अगर उमरान मलिक की बात करें तो वह लगातार अपनी फास्ट बॉलिंग से लोगों को इम्प्रेस कर रहे हैं. गुजरात के खिलाफ भी उमरान ने 153 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग की और फिर सबसे तेज़ बॉल फेंकने वाला अवॉर्ड जीता.
उमरान मलिक ने अपने चार ओवर के कोटे में 39 रन दिए और एक विकेट लिया. उमरान मलिक को कुल पांच चौके पड़े. हालांकि, अंत में जीत उमरान मलिक की टीम यानी सनराइजर्स हैदराबाद की ही हुई.