scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

GT vs RR IPL 2022 Final: आईपीएल जीतकर 'कूल' लुक में हार्दिक-नताशा, तेवतिया की वाइफ ने भी बिखेरा जलवा, PHOTOS

Hardik and Natasa
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर कमाल कर दिया. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी. 

Hardik with Wife
  • 2/8

खिताब जीतने के बाद गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा के साथ कूल लुक में नजर आए. इसकी कुछ फोटोज गुजरात टीम ने ही सोशल मीडिया पर शेयर कीं. फोटोज में हार्दिक और नताशा फूलों की बरसात के बीच जाते दिखाई दे रहे हैं.

Tewatia Family
  • 3/8

एक फोटो में गुजरात टीम के राहुल तेवतिया भी अपनी पत्नी ऋद्धि पन्नू के साथ दिखाई दिए. ऋद्धि पिंक कपड़े में ग्लैमर बिखेरती नजर आईं. इस फोटो में राहुल भी शायद फोटोग्राफर या फैन्स को आने का इशारा करते दिखाई दिए.

Advertisement
Hardik Rashid Cake
  • 4/8

मैच जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों ने रूम में आकर केक भी काटा. एक फोटो में गुजरात टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने कप्तान हार्दिक पंड्या के चेहरे पर केक लगाते हुए दिखाई दिए.

Nehra and Hardik
  • 5/8

गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक पंड्या और कोचिंग की जिम्मेदारी आशीष नेहरा संभाल रहे थे. टीम की इस जीत में नेहरा की भूमिका भी काफी अहम है. वह आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले इंडियन कोच भी बन गए हैं.

GT Team
  • 6/8

फाइनल मुकाबले में राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. टीम ने 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद गिरते-पड़ते टीम ने 9 विकेट पर 130 रन बनाए. जोस बटलर ने 35 बॉल पर 39 रन बनाए.

David Miller
  • 7/8

जवाब में गुजरात टीम ने 18.1 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 133 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मैच में 30 बॉल पर 34 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. इस हरफनमौला प्लेयर ने मैच में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 17 रन देकर 3 अहम विकेट भी लिए.

GT Team
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter and IPL.

Advertisement
Advertisement