scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Hardik Pandya Wife Natasa: पूल में Cool होकर बोलीं हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा- हाए गर्मी

Natasa
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) का 5वां मैच गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होना है. इससे पहले ही हार्दिक की पत्नी नताशा स्टानकोविच कुछ तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में आ गई हैं.

Natasa pic
  • 2/8

नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे व्हाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं. नताशा ने फोटोज के साथ पोस्ट में लिखा- हाए गर्मी. सभी फोटोज में नताशा एक वाटरपूल में नजर आ रही हैं.

Natasa Insta pic
  • 3/8

नताशा के फोटोज को उनकी जेठानी पंखुड़ी शर्मा और सिंगर आस्था गिल ने भी लाइक किया. साथ ही ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह ने भी कमेंट करते हुए नताशा को हॉटी कहा. जेठानी पंखुड़ी ने भी रिप्लाई में फायर का साइन दिया.

Advertisement
Hardik natasa
  • 4/8

नताशा इन दिनों पति हार्दिक पंड्या के साथ मुंबई में ही हैं. यहां वे स्टेडियम में मौजूद रहकर गुजरात टीम को चीयर करती भी नजर आती हैं. हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की बॉल पंड्या के हेलमेट पर लगी थी. तब यह देख नताशा बैचेन हो गई थीं.

Natasa photo
  • 5/8

हार्दिक पंड्या के साथ जब ऐसा हुआ तब उनकी वाइफ नताशा भी स्टैंड्स में ही मौजूद थीं. नताशा एक दम हैरानी से ग्राउंड में देखने लगीं और अपने पति के हाल को परखा. हालांकि, हार्दिक पंड्या कुछ मिनट बाद ही फिट हुए और लगातार बैटिंग की.

Hardik and Family
  • 6/8

एक साल डेट करने के बाद हार्दिक पंड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा ने मार्च 2020 में शादी रचा ली थी. इसमें केवल परिवार के ही लोग शामिल हुए थे. जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था.

Hardik with wife
  • 7/8

इसी साल जनवरी में नताशा के प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं. इसको बाद सोशल मीडिया पर भी कपल को ट्रोल किया जाने लगा था. इसी बीच नताशा के ही एक दोस्त ने कहा था कि प्रेग्नेंसी की खबरें सच हैं या नहीं, यह नहीं पता. मुझे लगता है कि ये कपल अभी दूसरे बेबी की प्लानिंग नहीं कर रहा है.

Hardik Pandya Wife Nataša
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement