खेल के मैदान में गेंद और बल्ले से रंग जमाने वाले खिलाड़ियों ने होली के पावन पर्व पर भी जमकर धमाल मचाया है. इसी महीने यानी 26 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज होना है. लीग की लगभग सभी टीमों ने खिलाड़ियों के होली खेलने वाले फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा फोटोज शेयर किए हैं. टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने खिलाड़ियों के साथ जमकर होली खेली. टीम में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी हैं. वह भी होली खेलने के मामले में पीछे नहीं रहे.
दिल्ली की टीम में पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश धुल भी शामिल हैं. उन्होंने भी कप्तान ऋषभ पंत के साथ जमकर होली खेली. पंत ने यश को पीले और नीले समेत कई रंगों से रंग दिया.
एक फोटो अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने भी शेयर किया. इसमें उनकी टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ भाई क्रुणाल और लखनऊ सुपरजॉयंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल होली खेलते नजर आ रहे हैं. तीनों प्लेयर कलर और पानी से भीगे नजर आ रहे हैं.
कुछ फोटो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी शेयर कीं. इनमें से एक अजिंक्य रहाणे की है, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में लिए दिख रहे हैं. रहाणे ने भी जमकर होली खेली. केकेआर ने बाकी खिलाड़ियों की भी फोटोज शेयर कीं.
मास्टर ब्लास्टर लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी जमकर होली खेली. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह रंगों से भरी थाली लिए दिखाई दे रहे हैं. फोटो में सचिन भी पूरी तरह रंगों से लिपटे नजर आ रहे हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर और फार्म हाउस पर भी जमकर होली खेली गई. हालांकि धोनी की फोटो तो सामने नहीं आई, लेकिन उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा की फोटो जरूर दिखी. यह फोटो साक्षी ने ही शेयर की.
भारतीय महिला टीम इन दिनों वर्ल्ड कप खेलने के लिए न्यूजीलैंड में है. इसी दौरान टीम ने जमकर होली खेली. इसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की. होली के अगले दिन यानी 19 मार्च को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करो या मरो वाला मैच भी खेलना था.