इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के तीसरे दिन दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार लीग में अपना दम-खम दिखाने के लिए उतरेंगी. IPL में लंबे समय के बाद दो नई टीमें मैदान पर उतरेंगी. इस बार इस लीग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. गुजरात और लखनऊ के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.
IPL में अभी तक हुए 3 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई और पंजाब किंग्स ने RCB को मात देकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है. वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार शाम को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भी जीत के साथ लीग की शुरुआत करने की होड़ लगेगी.
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. अभी तक तीन मुकाबलों में अनुभवी खिलाड़ियों का दबदबा नजर आया है.
हार्दिक पंड्या: गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या IPL के जरिए भारतीय टीम में अपनी जगह तलाशने के लिए मेहनत कर रहे हैं. साथ ही हार्दिक को इस लीग में अब एक कप्तान की भी जिम्मेदारी निभानी है. सभी की नजरें बतौर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या से कहीं ज्यादा बतौर गेंदबाज भी होंगी.
शुभमन गिल: ओपनर शुभमन गिल भी IPL के जरिए आने वाले टी-20 विश्व कप टीम में अपना दावा पेश करने की बात कर चुके हैं. ऐसे में गुजरात के लिए उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा. कोलकाता के खिलाफ शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, गुजरात फैन्स को भी उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी.
केएल राहुल: पिछले दो सीजन में ढेरों रन बनाने वाले केएल राहुल बतौर कप्तान अभी तक विफल साबित हुए हैं, गुजरात के खिलफ लखनऊ को विजयी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी भी राहुल के कंधों पर होगी. भारतीय कप्तान के रूप में अपना दावा पेश कर रहे राहुल की कप्तानी पर ही सभी की नजरें होंगी.
राशिद खान: अफगानिस्तान के लेग स्पिनर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हर एक सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. राशिद खान मुंबई की विकेटों पर गुजरात के लिए एक मैचविनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
रवि बिश्नोई: हाल ही में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई पर भी सभी की नजरें होंगी. पिछले टी-20 विश्व कप में स्पिनर्स के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. रवि बिश्नोई लखनऊ के लिए एक बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वह टी-20 विश्व कप टीम में भी अपनी जगह को लेकर दावा कर सकते हैं.
क्रुणाल पंड्या: पहली बार पंड्या बंधु एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में खेलते नजर आएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग फैन्स के लिए यह मुकाबला देखना भी काफी दिलचस्प रहेंगा. अभी तक दोनो भाई मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेलते थे.