RCB के खिलाफ हार के बाद शुक्रवार की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने कैंपेन को पटरी पर लाने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ भिड़ेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL सीजन आगे बढ़ने से पहले एक खुशबरी सामने आई.
पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस जुड़ गए हैं. बेंगलुरु के खिलाफ करीबी मुकाबला हारने के बाद कोलकाता की टीम की गेंदबाजी के लिए यह एक अच्छी खबर है.
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस IPL से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे थे, जिसके बाद वह 30 मार्च को शेन वॉर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए राजकीय अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करन वाले पैट कमिंस अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नजर आ सकते हैं.
कोलकाता ने पैट कमिंस को मेगा ऑक्शन में 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. पैट कमिंस पिछले दो सीजन में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े थे. उन्होंने इस लीग में अब तक 37 मुकाबले खेले हैं और अपने नाम 38 विकेट निकाले हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूदा सीजन में दो मुकाबले खेल चुकी है, पहले मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को हराया था, वहीं दूसरे करीबी मुकाबले में उसे RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार के बाद कोलकाता की गेंदबाजी पर थोड़े सवाल खड़े हुए थे, लेकिन पैट कमिंस के आ जाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर के पास एक बेहतरीन विकल्प मौजूद रहेगा.