पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार शाम को आईपीएल की दो प्रबल दावेदार टीमों के बीच एक कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा. शाम साढ़े 7 बजे से मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है.
केकेआर ने अब तक 3 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है. वहीं, मुंबई इंडियंस को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई ने राजस्थान और दिल्ली के खिलाफ मुकाबले गंवा दिए थे.
इस मुकाबले में कोलकाता के तेज गेंदबाजों के साथ-साथ मुंबई के बल्लेबाजों खासकर सूर्यकुमार यादव पर सभी की नजरें होंगी. कोलकाता के तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है, वहीं सूर्यकुमार यादव एक लगभग एक महीने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे.
उमेश यादव: उमेश यादव ने इस सीजन अभी तक 3 मुकाबलों में 8 विकेट अपने नाम करके पर्पल कैप पर कब्जा जमाए रखा है, उमेश ने कोलकाता के लिए खेले तीनों मुकाबलों में पहले ओवर में ही टीम को सफलता दिलाई है.
रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस के कप्तान दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 41 रनों के बाद राजस्थान के खिलाफ महज 10 रन ही बना पाए थे, कोलकाता के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा से मुंबई टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
आंद्रे रसेल: पंजाब के खिलाफ अपनी 70 रनों की तूफानी पारी से कोलकाता को जीत दिलाने वाले आंद्रे रसेल से कोलकाता एक बार फिर उसी अंदाज में बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी. तीनों मुकाबलों में असफल रहे कोलकाता के टॉप-ऑर्डर की वजह से कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल का फॉर्म में होना बेहद जरूरी है.
मुरुगन अश्विन: दोनों मुकाबलों में फेल रही मुंबई की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के बाद अगर मुंबई के फैन्स किसी गेंदबाज से सबसे ज्यादा उम्मीद है तो वह मुरुगन अश्विन हैं. अश्विन से इस मुकाबले में बुमराह का साथ निभाने की उम्मीद रहेगी.
वेंकटेश अय्यर: आईपीएल के पिछले सीजन में तहलका मचाकर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले वेंकटेश अय्यर अभी तक कोलकाता के लिए तीनों मुकाबलों में बुरी तरह से असफल रहे हैं. अय्यर ने 3 पारियों में 29 रन बनाए हैं, मुंबई के खिलाफ उनसे कोलकाता को बेहतर शुरुआत दिलाने की उम्मीद रहेगी.
All picture courtesy: IPL/PTI