scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वूड भी हुए IPL से बाहर, इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों ने अबतक वापस लिया नाम

Mark Wood (Getty)
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से ठीक पहले एक और इंग्लिश खिलाड़ी लीग से बाहर हो गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वूड कोहनी में चोट की वजह से IPL से बाहर हो गए हैं. लखनऊ के लिए मार्क वूड का बाहर होना एक बड़ा झटका है. 

Mark Wood (Getty)
  • 2/8

अपनी पेस और सीम के लिए पहचाने जाने वाले मार्क वूड को लखनऊ सुपर जायंट्स ने फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. मार्क मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे थे. 

Jonny Bairstow (PTI)
  • 3/8

इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन में तेज गेंदबाज मार्क वूड समेत इंग्लैंड के 14 खिलाड़ी लेने वाले थे लेकिन 3 खिलाड़ियों ने निजी कारणों से और चोट की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है. 
 

Advertisement
Jason Roy (Getty)
  • 4/8

जेसन रॉय: इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे, गुजरात ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. पाकिस्तान सुपर लीग के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ निजी वक्त बिताने के लिए लीग से नाम वापस ले लिया. गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को अपनी टीम में शामिल किया है.

Alex Hales (Getty)
  • 5/8

एलेक्स हेल्स: टी-20 और वनडे फॉर्मेट में जेसन रॉय के जोड़ीदार रहे एलेक्स हेल्स ने भी लंबे समय से बायो बबल में रहने की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने के बाद एक ब्रेक लेने का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने हेल्स को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. हेल्स की जगह कोलकाता ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरोन फिंच को टीम में शामिल किया है. 
 

Mark Wood (Getty)
  • 6/8

मार्क वूड: तेज गेंदबाज मार्क वूड वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह दूसरे टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले पाए, चोट की वजह से वह लखनऊ के लिए अपना लीग डेब्यू नहीं कर सकेंगे. मार्क वूड की जगह लखनऊ एंड्रूयू टाय को अपनी टीम में शामिल कर सकती है, हालांकि अभी इस पर विचार जारी है. 
 

Moeen Ali (PTI)
  • 7/8

इन तीन खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भी आगामी सीजन में जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, सैम बिलिंग्स. जोस बटलर, लियाम लिविंग्सटन जैसे स्टार टी-20 खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा. 

Mark Wood (Getty)
  • 8/8

All Picture Courtesy: Getty and PTI

Advertisement
Advertisement