scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022, R Ashwin: पहले मांकड़िंग-अब रिटायर्ड OUT, 'इंजीनियर' अश्विन का एक और क्रांतिकारी कदम

Ravichandran Ashwin (Twitter)
  • 1/8

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक इंजीनियर हैं. ऐसा माना जाता है कि इंजीनियर्स किसी भी मौके पर एक अलग राय और पहलू के साथ आपके सामने उतर सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन अक्सर क्रिकेट की दुनिया में ऐसे ही कुछ वाकये और क्रांतिकारी सोच को क्रिकेट फैन्स के सामने रखते हैं. 

Ravichandran Ashwin (IPL)
  • 2/8

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अश्विन ने एक ऐसी ही रणनीति सभी के सामने पेश की. अक्सर वॉर्म अप मुकाबलों में बल्लेबाजों की तैयारी के लिए अपनाया जाने वाला रिटायर्ड आउट नियम का प्रयोग एक बड़े टूर्नामेंट के बड़े मुकाबले में किया. 

Ravichandran Ashwin (Twitter)
  • 3/8

रविचंद्रन अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में खुद को रिटायर्ड आउट करार देकर नए बल्लेबाज को तेज गति से रन बनाने के लिए क्रीज पर बुलाया. अश्विन ने पारी के 19वें ओवर में जब उनसे बडे हिट नहीं लग रहे थे, तब खुद को रिटायर कर रियान पराग को क्रीज पर बुलाया. 

Advertisement
Rajasthan Royals (IPL)
  • 4/8

राजस्थान ने पारी के स्लॉग ओवरों में 30 रन बटोरे, अश्विन की जगह नए बल्लेबाज रियान पराग ने 4 गेंदों में एक छक्के के साथ 8 रन बनाए. राजस्थान ने अपनी पारी 165 रनों पर खत्म की और लखनऊ को सिर्फ 3 रनों से मात दी. 

R Ashwin (Twitter)
  • 5/8

साल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़ आउट कर खेल पलटने के पीछे भी अश्विन को श्रेय देते हैं. मांकड़ के बाद उनकी आलोचना भी हुई, जिसके बाद अश्विन ने बखूबी तरीके से खेल के हर पहलू को सामने रख कर खुद का बचाव किया था. 
 

Ravi Ashwin (Twitter)
  • 6/8

आईपीएल के पिछले सीजन में ही रविचंद्रन अश्विन दिल्ली के लिए खेलते हुए कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन से भिड़ गए थे. दरअसल मोर्गन ने अश्विन पर खेल भावना के विपरीत जाने का आरोप लगाया था. जिसका जवाब एक बार फिर से अश्विन ने खेल के नियमों को सामने रखते हुए दिया था. 

R Ashwin (IPL)
  • 7/8

दरअसल उस वक्त अश्विन पर मोर्गन ने आरोप लगाया था कि बल्लेबाज ने गेंद लगने के बावजूद अश्विन ने रन भागने की कोशिश की, जो खेल भावना के विपरीत माना जाता है. मोर्गन की इस बात का जवाब अश्विन ने खेल के नियमों को सामने रखते हुए दिया था. 

R Ashwin (IPL)
  • 8/8

लखनऊ के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का रिटायर आउट होकर एक नए बल्लेबाज को मौका देना, विश्व क्रिकेट में सीमित ओवरों की क्रिकेट में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है. 

All picture courtesy: IPL/Twitter

Advertisement
Advertisement