पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 41 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 6 गेंदों में मात्र 12 रन बनाए. विराट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से विफल साबित हुआ.
पूर्व RCB कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने, उमेश यादव ने उन्हें गुड लेंथ पर फेंकी ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे शेल्डन जैक्सन को कैच थमा बैठे.
बल्लेबाज विराट कोहली के सस्ते में आउट हो जाने के बाद पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री के मुताबिक धीरे-धीरे विराट कोहली अपने पुराने रंग में वापसी की कोशिश कर रहे हैं और कप्तानी छोड़ने के बाद अतिरिक्त दबाव से कहीं दूर हैं.
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'अब विराट कोहली पर कप्तानी का बोझ नहीं है. वह अब अपने लिए सोच सकते हैं और किसी और चीज की चिंता नहीं कर सकते, जिसकी झलक हमने पिछले मैच में देखी थी.'
RCB के खिलाफ विराट कोहली के विकेट के बार में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, 'मैं कहूंगा उस वक्त विराट की एकाग्रता कम थी. आपके हाथ शरीर से दूर चले जाते हैं... लेकिन वह जितनी देर भी क्रीज पर रहे बेहतरीन दिखे.'
कोलकाता के खिलाफ RCB ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. कोलकाता ने बेंगलुरु को 129 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर कोलकाता के गेंदबाजों के सामने पुरी तरह से नाकाम दिखा.
कप्तान फाफ डु प्लेसि सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर अनुज रावत बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए और विराट कोहली 12 रन बनाकर चलते बने. कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा विकेट टिम साउदी ने लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट झटके.