रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी भी मुकाबले में हो अक्सर चर्चा का केंद्र बने रहते हैं. विराट कोहली साल 2013 के बाद पहली बार सिर्फ बतौर बल्लेबाज आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन के दूसरे लेग में RCB की कमान छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
अभी तक खेले तीन मुकाबलों में विराट कोहली का बल्ला कोई खास कमाल नहीं कर पाया है, बेंगलुरु के लिए उन्होंने पंजाब के खिलाफ पहले मुकाबले में नाबाद 41 रन बनाए थे, जिसके बाद कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा.
राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली 6 गेंदों में 5 रन बनाकर रनआउट हो गए. विराट कोहली के विकेट के बाद राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले मे वापसी करने की कोशिश की थी, लेकिन 7वें नंबर पर खेलने उतरे दिनेश कार्तिक ने 44 रनों की पारी खेलकर बेंगलुरु को करीबी जीत दिला दी.
रनआउट हो जाने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में ग्लेन मैक्सवेल को मसाज देते नजर आए. अपना विकेट गंवाने के बाद काफी देर तक ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली मसाज की गुजारिश भी की.
ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्ट के एक क्लॉज की वजह से आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल 9 अप्रैल को पुणे में मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नजर आ सकते हैं.
RCB की टीम दिनेश कार्तिक की शानदार फिनिशिंग की बदौलत खेले गए 3 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज कर चुकी है, दिनेश कार्तिक अभी तक इस लीग में आउट नहीं हुए हैं. उन्होंने 3 पारियों में 44 गेंदों में 90 रन बना लिए हैं.
पूर्व कप्तान विराट कोहली पंजाब के खिलाफ 41 रनों की पारी के बाद कोलकाता के खिलाफ ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने की वजह से आउट हुए, वहीं राजस्थान के खिलाफ एक गलत रनकॉल की वजह से आउट हुए.