इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह दोनों टीमें एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के साथ आगाज की कोशिश करेंगी.
मुंबई में खेले गए 4 मुकाबलों के बाद अब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैदान पर अमूमन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता है, लेकिन ओस की मौजूदगी बल्ले और गेंद के बीच कांटे की टक्कर दिखेगी.
इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान संजू सैमसन, केन विलियमसन के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी जिन पर फैन्स के साथ - साथ हर किसी की नजर रहेगी. इस मुकाबले में कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी भी अपने भविष्य की तलाश करते नजर आएंगे.
संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हर IPL में बेहतर शुरुआत के बाद उसे निरंतर आगे नहीं बढ़ा पाते हैं, विश्व कप टी-20 टीम में जगह बनाने को लेकर चल रही प्रतिस्पर्धा संजू सैमसन को इस पूरे सीजन में निरंतरता बरकरार रखने के लिए प्रेरित करेगी.
केन विलियमसन: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन चोट के बाद एक मैदान पर वापसी करेंगे, ऐसे में उन पर एक युवा टीम के साथ पिछले सीजन से बेहतर प्रदर्शन करने का भी काफी दबाव रहेगा.
जोस बटलर: राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस लीग में अभी तक शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं, इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ रिटेन किया था. देखना दिलचस्प होगा कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.
उमरान मलिक: सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी हमेशा की तरह इस सीजन में भी मजबूत नजर आ रही है. हैदराबाद ने उमरान मलिक को रिटेन कर सभी को चौंकाया था. हाल ही में उमरान ने हैदराबाद के कैंप में लगातार 150 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी है. भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें भी मलिक पर होंगी.