scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Uncapped Players IPL 2022: कम पैसों में बड़ा धमाका, आयुष से लेकर ललित तक, छा गए अनकैप्ड प्लेयर्स

Ayush Badoni (IPL)
  • 1/8

आईपीएल के 15वें सीजन में अनुभवी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ियों की जबरदस्त परफार्मेंस देखने को मिल रही है. लखनऊ के आयुष बदोनी से लेकर चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के जितेश शर्मा तक ने अपने खेल से प्रभावित किया है. 
 

Moeen Ali (IPL)
  • 2/8

टीमों के लिए कम पैसों में खरीदे गए यह खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन से एक बेहतर डील साबित हो रहे हैं. वहीं जिन खिलाड़ियों पर टीमों ने अधिक रकम खर्च की है, उन खिलाड़ियों में से कुछ ने काफी निराश भी किया है. 
 

Ayush Badoni (IPL)
  • 3/8

आयुष बदोनी: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले आयुष बदोनी को टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में ही खरीदा था. आयुष बदोनी ने लखनऊ के लिए दोनों मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है. आयुष ने लखनऊ के लिए पहले मुकाबले में 54 और चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. वह अभी तक इस लीग में 74 रन बना चुके हैं. 

Advertisement
Tilak Verma (IPL)
  • 4/8

तिलक वर्मा: मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा को टीम ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा था. 19 साल के तिलक वर्मा ने इस लीग में अभी तक दो पारियों में 83 रन बना लिए हैं. तिलक ने राजस्थान के खिलाफ 61 और दिल्ली के खिलाफ 22 रनों की पारी खेली. हैदराबाद के तिलक वर्मा के लिए मुंबई की ऑक्शन स्ट्रेटजी से ही उनके टैलेंट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. 
 

Lalit Yadav (IPL)
  • 5/8

ललित यादव: दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत दलाने वाले ललित यादव को दिल्ली ने मात्र 65 लाख रुपए में खरीदा था. ऑलराउंडर ललित यादव ने दिल्ली के खिलाफ 38 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई थी. वहीं गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 25 रन बनाए थे. दिल्ली के लिए ललित यादव अभी तक 73 रन अपने नाम कर चुके हैं. 

Umran Malik (IPL)
  • 6/8

उमरान मलिक: अपनी तेज गति के लिए पहचाने जाने वाले उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. उमरान मलिक ने अभी तक लीग में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है और उसमें उमरान ने 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन सभी की नजरें उमरान मलिक पर जरूर हैं. लगातार उनके शानदार खेल और पेस की चर्चा जारी है. 

Jitesh Sharma (IPL)
  • 7/8

जितेश शर्मा: चेन्नई के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में ही खरीदा था. जितेश शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ 3 छक्के जड़कर अपने लीग करियर की शानदार शुरुआत की है. 28 वर्षीय जितेश शर्मा विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. चेन्नई के खिलाफ उनका शानदार खेल उन्हें आगे आने वाले मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास जरूर देगा. 
 

Vaibhav Arora (IPL)
  • 8/8

वैभव अरोड़ा: मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में बिकने वाले वैभव अरोड़ा ने भी जितेश शर्मा के साथ चेन्नई के खिलाफ डेब्यू किया था. वैभव अरोड़ा ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने रॉबिन उथप्पा और मोईन अली का विकेट निकालकर पंजाब को चेन्नई के खिलाफ मजबूत हालत में खड़ा कर दिया था. पंजाब ने मुकाबला 54 रनों से अपने नाम किया. 
 

Advertisement
Advertisement