आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने थीं. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 206 रनोंं का टारगेट दिया था. लेकिन पंजाब ने एक ओवर बाकी रहते ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पंजाब की जीत के चलते आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की शानदार पारी का रंग थोड़ा फीका पड़ गया. डु प्लेसिस ने 57 गेंदों पर 88 रन बनाए थे, जिसमें सात छक्के एवं तीन चौके शामिल रहे. विराट कोहली ने 41 और दिनेश कार्तिक ने 32 रनोंं की नाबाद पारियां खेलीं, जो टीम के काम नहीं आई. आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पांच बड़ी बातों के बारे में, जिसने आरसीबी की लुटिया डुबोई -
कैच छोड़ना पड़ा भारी: आरसीबी के खिलाड़ियों ने कुछ आसान मौके गंवाए. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने दो मौकों पर शिखर धवन को जीवनदान दिया. जिसका फायदा उठाते हुए धवन ने 43 रनोंं की पारी खेली. अनुज रावत ने ओडियन स्मिथ का आसान कैच टपका दिया. इसका फायदा उठाते हुए स्मिथ ने तीन छक्के लगाते हुए पंजाब को जीत दिला दी.
डु प्लेसिस कप्तानी में फ्लॉप: फाफ डु प्लेसिस के पास कप्तानी करने का लंबा अनुभव है. लेकिन आरसीबी के लिए बतौर कप्तान पहले मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए. डु प्लेसिस ने इस मुकाबले में विकेट लेने की बजाय रन रोकने के लिए डिफेंसिव फील्डिंग सेट की, जो टीम के काम नहीं आई. साथ ही उन्होंने, स्पिन गेंदबाज शाहबाज अहमद से महज एक ओवर गेंदबाजी करवाई.
आरसीबी के गेंदबाज बेअसर: आरसीबी के लगभग सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. मोहम्मद सिराज ने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन इसके एवज में उन्होंने 59 रन खर्च कर डाले. वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, आकाश दीप और हर्षल पटेल ने भी रन लुटाने में कोई कंजूसी नहीं दिखाई.
ओडियन-शाहरुख की पारी: ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान ने महज 25 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. ओडियन स्मिथ ने आठ गेंदों पर तीन छक्के एवं एक चौके की मदद से 25 रन बनाए. वहीं, शाहरुख खान ने 20 बॉल पर दो छक्के एवं एक चौके की मदद से 24 रनोंं का योगदान दिया. अगर आरसीबी इन दोनों में से एक खिलाड़ी को आउट कर लेती, मैच का नतीजा पलट सकता था.
टॉस ने पंजाब को बनाया बॉस: मयंक अग्रवाल ने ओस (Dew) फैक्टर को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो टीम के काम आया. आईपीएल 2022 में अबतक हुए तीनों मुकाबले में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता बनी है.