scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL, SRH Vs RR: संजू का तूफान, चहल की फिरकी... 5 प्वाइंट में पढ़ें हैदराबाद-राजस्थान मैच का रोमांच

williamson and samson
  • 1/8

आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 61 रनोंं से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने छह विकेट पर 210 रनोंं का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में सनराइजर्स की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी.

RR Team
  • 2/8

इस मुकाबले में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले. जहा संजू सैमसन और एडन मार्करम ने अर्धशतक लगाए. वहीं, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी बॉल से छाए रहे. केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी अपनी टीम की अपेक्षाओं पर नहीं खरे उतर पाए. आइए जानते हैं इस मैच की पांच बड़ी बातों के बारे में-

 

sanju samson
  • 3/8

सैमसन की धमाकेदार पारी: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला इस मुकाबले में जमकर बोला. सैमसन ने महज 27 गेंदों पर 55 रनोंं की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के एवं तीन चौके शामिल रहे. सैमसन के लिए यह पारी और भी खास थी क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका यह सौवां मुकाबला भी था.
 

Advertisement
devdutt padikkal
  • 4/8

बटलर-पडिक्कल भी चमके: ओपनर जोस बटलर और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. जोस बटलर ने 28 बॉल पर तीन चौके एवं इतने ही छक्के की मदद से 35 रनोंं की पारी खेली. वहीं पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे.
 

Shimron Hetmyer
  • 5/8

हेटमेयर का फिनिशिंग टच: कैरिबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हेटमेयर ने राजस्थान को दो सौ रनोंं के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. हेटमेयर ने 13 बॉल पर नाबाद 33 रन कूट डाले. हेटमेयर की इस तूफानी पारी में दो चौके एवं तीन छक्के शामिल थे.
 

Chahal
  • 6/8

कृष्णा-चहल की दमदार बॉलिंग: बड़े टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने नौ रन पर तीन विकेट खो दिए थे. इन तीन में से दो विकेट तो तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल किए थे. इसक बाद युजवेंद्र चहल ने भी आपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए तीन खिलाड़ियों को आउट किया. इन झटकों से सनराइजर्स की टीम उबर नहीं पाई.
 

aiden markram
  • 7/8

मार्करम-सुंदर ने बचाई लाज: 78 रनों पर छह विकेट खोकर एक समय सनराइजर्स हैदराबाद करारी हार की तरफ बढ़ रही थी. ऐसे में एडन मार्करम और वॉशिंगटन सुंदर ने 55 रनोंं की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मार्करम 57 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 40 रनोंं का योगदान दिया.

rr team
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI)

Advertisement
Advertisement